May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UP Board Result 2023: हाईस्कूल और इंटर में छात्राओं का रहा जलवा, यहां देखें 10वीं और 12वीं के टॉपरों की सूची

0
UP Board Result 2023

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board Result) का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार हाईस्कूल में कुल 89.78% बच्चे पास हुए हैं. वहीं, 12वीं का 75.52 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Result) का परिणाम आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया गया है. इस साल 58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

हाईस्कूल और इंटर में छात्राओं ने मारी बाजी

UP Board Result

इस बार हाईस्कूल में जहां 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राओं (UP Board Result) ने बाजी मारी है. वहीं, इंटरमीडिएट में 69.34 छात्र 89 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की है. 600/590 अंक प्राप्त कर सीतापुर की प्रयांशी सोनी ने हाई स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि महोबा के सुभाष छाबड़ा 500/489 अंक प्राप्त कर इंटर टापर रहे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

हाईस्कूल  (UP Board Result) की टॉप टेन लिस्ट

प्रियांशी सोनी हाईस्कूल टॉपर

  • प्रियांशी सोनी-590 अंक, सीतापुर
  • कुशाग्र पांडेय-587 अंक, कानपुर देहात
  • मिश्कत नूर-587 अंक, अयोध्या
  • कृष्णा झाा-586 अंक, मथुरा
  • अर्पित गंगवार-586 अंक, पीलीभीत
  • श्रेयांशी सिंह-586 अंक, सुल्तानपुर
  • आंशिक दुबे-585 अंक, अयोध्या
  • सक्षम तिवारी-585 अंक, अंबेडकर नगर
  • पियूष सिंह-585 अंक, जौानपुर
  • नमन गुप्ता-585 अंक, वाराणसी

इंटरमीडिएट में इन्होंने लहराया परचम

सुभाष छाबड़ा इंटरमीडिएट टॉपर

  •  सुभाष छाबड़ा-489 अंक, महोबा
  • सौरव गंगवार-486 अंक, पीलीभीत
  • अनामिका-486 अंक, इटावा
  • प्रियांशु उपाध्याय-485 अंक, फतेहपुर
  • खुशी- 485 अंक, फतेहपुर
  • सुप्रिया-485 अंक, सिद्धार्थनगर

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में किया देश की पहली वॉटर मेट्रो का लोकापर्ण, कहा- अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा यह प्रयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *