May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में किया देश की पहली वॉटर मेट्रो का लोकापर्ण, कहा- अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा यह प्रयोग

0
Narendra Modi inaugurated the country first water metro in Kerala

केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों केरल दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे और अंतिम दिन पीएम ने केरल को पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस और देश की पहली वॉटर मेट्रो की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां तिरूवंनतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जहां वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाई. वहीं, कोच्चि में वॉटर मेट्रो का लोकापर्ण किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई करीब 1,136 करोड़ रुपये की परियोजना केरल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. जो, शहर में सार्वजनिक परिवहन व पर्यटन के जरिये आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा.

केरल का यह प्रयोग बनेगा मॉडल- पीएम मोदी

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, आज कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात मिली है. कनेक्टिविटी के साथ-साथ आज केरल के विकास से जुड़े और भी कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इन सभी के लिए केरल के लोगों को बहुत बहुत बधाई.”

कोच्चि वाटर मेट्रो

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि-  “कोच्चि वाटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी ‘मेड इन इंडिया’ है. यूनिक है. इसके लिए मैं कोच्चि शिपयार्ड को भी बधाई देता हूं. वाटर मेट्रो से कोच्चि के इर्द-गिर्द अनेक द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा. इस से कोच्चि की ट्रैफिक समस्या भी कम होगी और बैक वाटर पर्यटन को भी नया आकर्षण मिलेगा. केरल में हो रहा यह प्रयोग देश के अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बनेगा.”

केरल को लेकर पीएम ने कही ये बात

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “केरल साक्षरता, कड़ी मेहनत, क्षमता और बुद्धि से भरी भूमि रही है. आप सभी दुनिया भर के देशों की आर्थिक स्थितियों से वाकिफ होंगे. विशेष रूप से, वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, भारत को विश्व स्तर पर ‘विकास स्पॉट’ के रूप में देखा जा रहा है. हमारी सरकार Cooperative Federalism पर बल देती है. राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है.” उन्होंने कहा कि- “केरल का विकास होगा, तो देश का विकास और तेज होगा. हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं.”

प्रवासियों को भी मिल रहा लाभ

Narendra Modi
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा कि- “दुनिया का भारत पर विश्वास करने के पीछे कई कारण रहे हैं. 1. नेतृत्व में एक निर्णायक सरकार, 2.केंद्र सरकार द्वारा इन्फ्रा विकास में अद्वितीय निवेश, 3. जनसांख्यिकीय लाभांश प्राप्त करने के लिए निवेश, युवाओं का कौशल विकास, 4 .’ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता.”

उन्होंने कहा कि- “भारत की बढ़ती हुई शक्ति का लाभ विदेश में रहने वाले प्रवासियों को भी मिल रहा है. बीते 9 वर्षों से भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व स्पीड से अभूतपूर्व स्केल पर काम किया जा रहा है. आज हम देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर का पूरी तरह से कायाकल्प कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मंच पर रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *