May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मंच पर रहे मौजूद

0
PM Narendra Modi gifted Vande Bharat Express to Karel

Narendra Modi Kerala Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों केरल दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे और अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल को पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात दी है. उन्होंने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. जो तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक 530 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान 11 स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होगा.

बता दें कि इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 64 हजार करोड़ रुपये खर्च किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे.

बच्चों संग पीएम ने की बातचीत

इस दैरान तिरूवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर काफी संख्यों में लोग पहुंचे थे. जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम ने ट्रेन की एक कोच में स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की. इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी को उनके द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री और वंदे भारत एक्सप्रेस की पेंटिंग भी दिखाईं.

इन 11 स्टेशनों से होकर गुजरेगी वंदे भारत

Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य (Vande Bharat Express) की राजधानी को केरल के उत्तरी कासरगोड जिले से जोड़ेगी. वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम से होकर 11 जिलों कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड तक चलेगी.

गौरतलब है कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस पहले के मुकाबले एक स्वदेश निर्मित, सेमी-हाई-स्पीड, स्व-चालित ट्रेन सेट है. जो, 160 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. नये वंदे भारत में शताब्दी ट्रेन जैसी ट्रैवल क्लास है, जो पैसेंजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए जानी जाती है.

 

ये भी पढ़ें- तीसरे दिन भी पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी, बबीता फोगाट ने कहा- मेरे हाथ से छीन ली गई रिपोर्ट फाइल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *