May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तीसरे दिन भी पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी, बबीता फोगाट ने कहा- मेरे हाथ से छीन ली गई रिपोर्ट फाइल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

0
Wrestlers Protest continues for the third day at Jantar Mantar

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों (Wrestlers Protest) का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है. प्रदर्शन कर रहे पहलवान इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ केस नहीं दर्ज होता और जांच समिति की रिपोर्ट सामने नहीं आती तब तक वह धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी रखेंगे.

मेरे हाथ से छीनी गई रिपोर्ट- बबीता फोगाट

वहीं, मामले (Wrestlers Protest) में जांच कमेटी की सदस्य और बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने भी बड़ा बयान दिया है. आज तक को दिए गए इंरव्यू में बबीता ने बताया है कि- “जब वह जांच रिपोर्ट पढ़ रही थी उस समय जांच कमेटी में शामिल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अधिकारी राधिका श्रीमन मेरे हाथ से रिपोर्ट छीन ली. इसके साथ ही उस दौरान उन्होंने अपने साथ बदतमीजी का आरोप लगाया.”

बबीता ने कहा कि-” मैंने रिपोर्ट में कई बिंदुओं को लेकर सवाल उठाया, जिन्हें नजरअंदाज किया गया. इस पर मैने आपत्ति जताई. वहीं, रिपोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकती है.”

बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कहा कि- “खिलाड़ी व पहलवान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे है और उनका हक कोई नहीं छीन सकता.” गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ प्रदर्शन कर रही विनेश फोगाट उनकी बहन हैं. वहीं, बबीता और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट बीजेपी में हैं.

केस दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Wrestlers Protest

धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों (Wrestlers Protest) का कहना है कि- लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की गई. लेकिन अभी तक दर्ज नहीं की गई है. उनका कहना है कि सिंह के खिलाफ पोस्को का मामला होना चाहिए. हम ढाई महीने से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन न्याय नहीं मिला.

जिसके बाद पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. विनेश फोगाट समेत 7 पहलवानों ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से यौन उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश देने का आग्रह किया है.

कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक

Vinesh Phogat accuses Brij Bhushan Sharan Singh of sexual harassment

पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ ( WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दोबारा धरने पर खेल मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है. जिसके तहत अगले महीने होने वाले भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी गई. गौरतलब है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना (Wrestlers Protest) दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘डायल 112’ नंबर पर मिली जान से मारने की धमकी, आज उन्नाव में जनसभा को करेंगे संबोधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *