April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बुमराह को पछाड़ भारत के सबसे तेज गेंदबाज बने उमरान मालिक, भौंचक्के रह गए श्रीलंकाई कप्तान- VIDEO

0
Umran Malik

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को 2 रनों से एक रोमांचक जीत दिलाई. इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे शिवम मावी (Shivam Mavi) और एक्सप्रेस गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) ने अपनी सटीक लाइन और गति से श्रीलंकन बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया.

मावी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. वही, उमरान ने 4 ओवर में 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उमरान (Umran Malik) ने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम दर्ज करवा लिया.

बुमराह के रिकॉर्ड पर किया कब्जा

उमरान मलिक (Umran Malik) के 2 विकेट में श्रीलंकाई कप्तान दासून शानाका का बड़ा विकेट भी शामिल रहा. शानाका ने 27 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जब तक वो क्रीज पर डटे हुए थे तब तक श्रीलंका की जीत पक्की लग रही थी. उमरान ने शानाका को पवेलियन पहुंचाने के लिए 155 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार की गेंद डाली थी. इसी के साथ उमरान अब भारत के सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.

इस मामले में उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ा है. बुमराह ने सबसे तेज गेंद 153.3 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली थी. उमरान (Umran Malik) इससे पहले भी अपनी गति से ख़ासा प्रभावित कर चूके हैं. वही, अब उनके लाइन लेंथ में काफी सुधार देखने को मिला है. जो की भारत के लिए काफी अच्छी खबर है.

टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी बढ़त

Umran Malik

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेहमान श्रीलंकन टीम 160 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. टीम इंडिया ने मुकाबले (IND vs SL 1st T20) को 2 रनों से अपने नाम करते हुए तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दुसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट होंगे Rishabh Pant, डीडीसीए ने बयान जारी कर दी जानकारी, जानें अब कैसी है हालत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *