May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तुर्किये में आज फिर दो बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, आने वाले दिनों में और मच सकती है तबाही

0
Turkey Earthquake

Turkey Earthquake Devastation: तुर्किये में विनाशकारी भूकंप (Turkey Earthquake) के झटके लगातार महसूस हो रहे है. जिसकी वजह से वहां के लोग बेहद ही डरे और सहमें हुए हैं. सोमवार को आए भीषण भूकंप के 3 झटके के बाद आज मंगलवार को भी तुर्किये में 2 झटके महसूस किये गए है.

रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. वहीं, सोमवार को 7.8 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप (Turkey Earthquake) आया था. जिससे तुर्किये समेत सीरिया में भारी तबाही मची थी.

8 गुना बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

https://twitter.com/Xx17965797N/status/1622884337061330945?s=20&t=t7F6-Op5xuqeK6_Ubw_rOw

बता दें कि भीषण भूकंप (Turkey Earthquake) का दंश झेल रहे तुर्किये और सीरिया में अभी तक लगभग 5000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई हजार लोगों के घायल होने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटे के अंदर आए भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0, 5.6 और 5.4 बताई गई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह दावा किया है कि भूकंप की वजह से वहां पर मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ सकती है.

गौरतलब है कि भूकंप में तुर्किये और सीरिया में 5000 से अधिक मकाने पूरी तरह से तबाह हो गई है. जिनसे कई बड़ी मंजिले और इमारते भी शामिल हैं. जहां पर अभी भी बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग स्तब्ध हो जा रहे हैं.

तुर्किये की मदद के लिए भारतीय दल रवाना

तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप (Turkey Earthquake) को लेकर भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किए को भारतीय वायु सेना के विमान से भेज दी है. इस खेप में विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है.

भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़े सामान, पुरुष और महिला दोनों कर्मी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं. इसके अलावा भारत सरकार ने राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की 2 टीमें भी रवाना हुई हैं.

अभी और आ सकते हैं भूकंप

earthquake in turkey

भू वैज्ञानिकों का मानना है कि तुर्किये में आए भूकंप (Turkey Earthquake) की जो तीव्रता थी. उसके हिसाब से वहां पर ऐसे और भी विनाशकारी भूकंप आने के चांसेज ज्यादा रहते हैं. बता दें कि तुर्किये में जहां आज भूकंप की वजह से तबाही मची है वहां 13 अगस्त 1822 को भी ऐसे ही विनाशकारी झटके आए थे.

उस दौरान इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई थी, जबकि सोमवार को आए झटके की तीव्रता 7.8 मापी गई. उस समय भी भारी तबाही मची थी. इसमें भी हजारों लोगों की जान गई थी.

क्यों आता है इतना भयानक भूकंप ?

Turkey Earthquake

धरती के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से बना होता है, जो एक दूसरे से चिपकी हुई होती हैं. ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं. जब,पास की दो प्लेटों से घर्षण होता है. कभी कभार यह इतना बढ़ जाता है कि एक प्लेट, दूसरी पर चढ़ जाती है. जिससे, सतह पर हलचल उत्पन्न होता है. जहां प्लेट्स आपस में टकराती हैं उन्हें, फाल्ट जोन कहते हैं.

इससे निकलने वाली ऊर्जा को भूकंप कहा जाता है. तुर्किये में आए भूकंप (Turkey Earthquake) मामले में अरेबियन प्लेट उत्तर की ओर खिसक रही है और एनातोलियन प्लेट से इसका घर्षण हो रहा है. जिसके कारण इतना विनाशकारी भूकंप आया. जिसका परिणाम हम सभी के सामने है.

 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बेतुका बयान, कहा- वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *