May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final: भारत ने लगातार दूसरी बार बनायी फाइनल में जगह, अहमदाबाद टेस्ट में हार से भी नहीं पड़ेगा कोई फर्क

0
WTC Final

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की 2 विकेट से रोमांचक हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पूरी तस्वीर साफ़ हो गयी और भारत ने फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह पक्की कर ली. श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीतने थे.

साथ ही उन्हें अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ या फिर भारत की हार की भी दुआ करनी थी. हालाँकि, श्रीलंका खुद ही अपना मुकाबला जीतने में नाकामयाब रही और फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो गई.

श्रीलंका को मिली रोमांचक हार

WTC Final

WTC Final: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने चौथी पारी में 285 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. केन विलियमसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 126 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. वही, डेरिल मिचेल ने 83 गेंदों पर 87 रन बनाए. आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रनों की दरकार थी.

पांचवें दिन का पहला सेशन बारिश में धुल गया. जिसके बाद न्यूजीलैंड को अगले 2 सेशन में इस टारगेट को हासिल करना था. आखिरी ओवर में कीवी टीम को 8 रन बनाने थे. पहली तीन गेंदों में 3 रन आये. चौथी गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाकर स्कोर को बराबर किया. पांचवीं गेंद डॉट रही लेकिन आखिरी गेंद में बाई का एक रन भागकर न्यूजीलैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

WTC Final

क्राइस्टचर्च में श्रीलंका की हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारत की जगह पक्की हो गयी. अब अगर श्रीलंकन टीम अगर अगला टेस्ट जीत भी जाती है तो उसका प्रतिशत 52.78 ही होगा. जबकि अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th Test) में हार बावजूद के बावजूद भारत का प्रतिशत 56.94 रहेगा. जबकि मैच ड्रा होने की स्थिति में भारत का प्रतिशत 58.80 रहेगा. फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में होगा.

 

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी आरसीबी, जाने कब और कहाँ देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *