May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जनता दरबार में आए फरियादियों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिया आश्वासन, कहा- घबराइए मत, मैं हूं ना, सबकी समस्या का होगा निपटारा

0
Yogi Adityanath

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दिनों गोरखपुर दौरे पर हैं. जहां आज सोमवार 13 मार्च को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाई. इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें मदद का आश्वासन दिया.

इस बीच सीएम ने वहां मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

घबराइए मत मैं आपके साथ हूं- सीएम योगी

Yogi Adityanath

जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक-एक करके करीब 400 लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वह खुद लोगों तक पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए. सीएम ने फरियादियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि- “आप बिल्‍कुल मत घबराइए, आपके साथ मैं हूं ना. किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा.”

उन्होंने (Yogi Adityanath) पास में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. सीएम योगी ने अपराध से संबंधी शिकायतों पर पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

इलाज के लिए मिलेगी मदद

Yogi Adityanath

जनता दरबार में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. जिसपर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनसे कहा कि- “प्रदेश सरकार गंभीर बीमारियों के इलाज में लगातार भरपूर आर्थिक मदद दे रही है.”

उन्होंने कहा कि- “किसी के भी इलाज में धन की बाधा सामने नहीं आने दी जाएगी. रोगी और उनके स्वजन चिंता न करें. उनके साथ एक संवेदनशील सरकार खड़ी है. जनता दर्शन में आने वालों में अधिक संख्या उन लोयों की थी जो इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.”

बच्चों को दुलारा और आशीर्वाद दिया

Yogi Adityanath

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हर बार की तरह बच्चों को भी खूब दुलारा. उन्होंने बच्चों के माता-पिता से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. जनता दर्शन में लोगों से मिलने के पूर्व उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन, पूजन करने के साथ ही अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लिया.

 

ये भी पढ़ें- Delhi MLA Salary : 66 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ विधायकों को हर महीने मिलेंगे 90 हजार, जानें मुख्यमंत्री को कितना मिलेगा वेतन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *