May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shelly Oberoi की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, आप की मेयर उम्मीदवार ने इस मांग को लेकर दायर की थी अपील

0
Supreme Court ready to hear Shelly Oberoi plea

MCD Mayor Election 2023: आम आदमी पार्टी की नेता और मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गई है.

कोर्ट ने शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के लिए 3 फरवरी की नई तारीख का ऐलान किया है. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने याचिका दाखिल करते हुए समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग की थी.

3 फरवरी को होगी सुनवाई

शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने संज्ञान में लिया है. इसके साथ ही चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि- याचिका पर 3 फरवरी को सूचीबद्ध तरीक से सुनवाई की जाएगी.

मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा कि- दिल्ली मेयर का चुनाव 24 जनवरी 2023 को होना था, जिसे कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद एलजी द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा के इस फैसले की वजह से मेयर का चुनाव रुक गया है. जिसके खिलाफ शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने यह याचिका दायर की है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल हुआ था. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. उसके बाद नगर निगम के संसद में 6 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए निर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई गई.

हालांकि बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हुए हंगामे के कारण दोनों ही बार मेयर का चुनाव नहीं हो सका. इस दौरान दोनों ही दलों ने एक-दुसरे पर खुलकर कई आरोप लगाए.  आम आदमी पार्टी की ओर से जहां  शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं. तो वहीं, बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता मेयर उम्मीदवार हैं.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर छात्रों को दिया गुरु मंत्र, नकल करने वाले स्टूडेंट्स को दी ये सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *