April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पहले टी20 मैच के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, पृथ्वी शॉ और चहल को नहीं मिला मौका

0
IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है.

जाफर ने पहले टी20 (IND vs NZ 1st T20) के लिए अपनी प्लेइंग-11 में तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को जगह दी है. वही, पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी को सौंपा है.

पृथ्वी शॉ को नहीं दी जगह

IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20: वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया है. पृथ्वी ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम में वापसी की है. वही, तीसरे नंबर पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी को रखा है. त्रिपाठी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपना डेब्यू कर छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली थी. जाफर की टीम में नंबर 4 पर इस प्रारूप के बादशाह सूर्यकुमार यादव मौजूद होंगे.

फिनिशर की जिम्मेदारी उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हूड्डा और वाशिंगटन सुंदर को सौंपी है. सुंदर नई गेंद से विकेट चटकाने क साथ साथ अंत के ओवरों में लम्बे-लम्बे शॉट्स खेलने में भी माहिर है. आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने शादी के चलते ब्रेक लिया हुआ है. इसी कारण को सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह दी जा रही है.

चहल के ऊपर कुलदीप को दी तरजीह

IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20: वसीम जाफर ने दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. जाफर ने कुलदीप के हासिल्या प्रदर्शन को देखते हुए चहल के ऊपर मौका दिया है. वही, तेज गेंदबाजी के उन्होंने अर्शदीप सिंह के साथ युवा एस्प्रेस तेज गेंदबाज उमरान मालिक और शिवम मावी को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. चौथे तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान हार्दिक पंड्या मौजूद होंगे.

यह भी पढ़ें : अक्षर पटेल ने मंगेतर मेहा को गोद में उठाकर किया……, यहाँ देखे ऑलराउंडर की शादी का वायरल हो रहा विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *