April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Suicide Blast in Pakistan: पाकिस्तान के मस्जिद में नामाज के दौरान बड़ा धमाका, आत्मघाती हमले में 32 की मौत 150 घायल

0
32 died in suicide blast in Pakistan

Suicide Blast in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में एक मस्जिद में बड़ा ही आत्मघाती हमला हुआ है. इस आत्मघाती धमाके में अबतक 32 लोगों की जान चली गई है. वहीं, करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ यह हमला (Suicide Blast in Pakistan) इतना भीषण था कि मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया.

नामाज के दौरान हुआ हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के पुलिस लाइन्स क्षेत्र में स्थित मस्जिद यह धमाका जोहर की नमाज के दौरान हुआ. हमले (Suicide Blast in Pakistan) का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धमाके के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है. खबरों के अनुसार यह विस्फोट करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुआ.

पाकिस्तान में हुए इस आत्मघाती हमले (Suicide Blast in Pakistan) सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि- हमलावर प्रार्थना के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था. जब, उसने खुद को उड़ा लिया. अस्पताल सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों में से 13 की हालत गंभीर है. वहीं, डॉन डॉट कॉम ने बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

इमरान खान ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने मस्जिद में हुए इस आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है. इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें.”

पाकिस्तान में होते रहते हैं ऐसे हमले

गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में या फिर वहां के मस्जिदों में आत्मघाती हमला (Suicide Blast in Pakistan) हुआ हो. इससे पहले 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग घायल हो गए थे. वहीं, इसके अलावा 13 मई 2022 में भी कराची में एक बम विस्फोट हुआ था. जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग घायल हुए थे.

इसके अलावा सितंबर 2016 में एक मस्जिद पर हमला हुआ था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान (Pakistan) में अगस्त 2020 से लेकर अगस्त 2021 तक आतंकी हमलों में 294 लोगों की मौत हुई. वहीं अगस्त 2021 से लेकर अगस्त 2022 तक 433 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप, लाल चौक पर तिरंगा से ऊंचा लगाया अपना कटआउट, बीजेपी ने कहा उनके DNA में ही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *