May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सपा नेता Azam Khan को पड़ा दिल का दौरा, हॉर्ट की सर्जरी के बाद ICU में भर्ती

0
Azam Khan

उत्तर प्रदेश : पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने मंगलवार को आजम खान (Azam Khan) के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला है. वहीं, आजम खान के करीबियों ने बताया की उन्हें दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और औसत से ज्यादा पसीने आने कि शिकायत महसूस हुई थी.

हॉर्ट की नस में था एक ब्लॉकेज

Azam Khan

बता दें कि दिल का दौरा पड़ने के बाद आजम खान (Azam Khan) को रामपुर से दिल्ली ले जाया गया. जहां शुरुआती जांच के बाद पता चला कि आजम खान को हार्ट अटैक आया था. जानकारी के मुताबिक उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज है. डॉक्टरों ने उन्हें एंजयोप्लास्टि कराने की सलाह दी. जिसके बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को आजम खान के दिल की एंजयोप्लास्टी कर एक स्टंट डाला है. आजम अभी भी आईसीयू वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

दो दिनों में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

Azam Khan

ऑपरेशन के बाद आजम खान (Azam Khan) की तबीयत फिलहाल ठीक है. हालांकि अभी भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इस दौरान आजम खान के साथ अस्पताल में उनका परिवार मौजूद हैं. उनकी देखभाल के लिए पत्नी डॉ तजीन फातिमा और दोनों बेटे अदीब आजम, अब्दुल्लाह आजम मौजूद हैं. परिवार के लोगों का कहना है कि ऑपरेशन कामयाब रहा है और इस समय उनकी तबीयत भी ठीक है. एक या दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

जेल जाने के बाद स्वास्थ्य पर पड़ा बुरा असर

Azam Khan

बता दें कि सपा नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) इस समय जमानत पर बाहर हैं. पिछले दो साल से ज्यादा समय तक वह अलग-अलग मामलों में जेल में थे. इस दौरान उनके स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ा. कुछ दिनों पहले ही आजम को कोरोना हुआ था. वहीं, जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने आंखों का ऑपरेशन करवाया था. वहीं, अब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा है. Azam Khan के उपर उनके क्षेत्र में लगभग 90 से ज्यादा केस दर्ज हैं. अभी वे रामपुर से ही सपा के मौजूदा विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस के आदेश के बाद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- हम 80 के दशक में वापस आ जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *