दुसरे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, स्मृति मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

INDW vs ENGW 2nd t20: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज के दुसरे मुकाबले (INDW vs ENGW 2nd t20) में टीम इंडिया ने 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर लक्ष्य को 16 ओवर में ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
ख़राब शुरुआत के बाद संभली इंग्लैंड
INDW vs ENGW 2nd t20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी खराब रही. इंग्लैंड की आधी टीम केवल 54 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. डंकली (5), वायट (6) और कैप्सी (4) रन ही बना सकी. जबकि ब्रायोनी स्मिथ ने 16 और एमी जोंस ने 17 रन बनाए. उसके बाद माया बूशेर और फ़्रेया केंप ने मिलकर ना केवल टीम को संभाला बल्कि 142 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुँचाया.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभायी. मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि मैया बाउचियर ने 34 रन बनाए. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि एक-एक विकेट रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने लिए.
टीम इंडिया ने की सीरीज में बराबरी
INDW vs ENGW 2nd t20: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पॉवरप्ले में 55 रन जोड़े. शेफाली ने 20 रन बनाए. भारत को दुसरा झटका दयालन हेमलता (9) के रूप में 77 रनों के स्कोर पर लगा. लेकिन, उसके बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की अटूट साझेदारी कर 4 ओवर शेष रहते ही टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी.
मंधाना ने 53 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हरमनप्रीत ने नाबाद 29 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बरबरी कर ली है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 15 सितम्बर को खेला जाएगा.