May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ, डीके शिवकुमार बने उपमुख्यमंत्री

0
Siddaramaiah

Karnataka Assembly Elections : बीते कुछ दिनों से कर्नाटक में सीएम की कुर्सी के लिए चल रहा घमासान किसी से छुपा नहीं हैं। 18 मई को निश्चित हुआ कि सीएम की कुर्सी पर सिद्धारमैया (Siddaramaiah) बैठेंगे। आज कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो चुका है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सीएम पद की शपथ ले ली है.

राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत ने उनको पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। वहीं मुख्यमंत्री पद की रेस में रहे डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इस शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखाई। इस सामरोह में बहुत से विपक्षी नेताओं ने शिरकत की.

शपथ समारोह में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता

शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं। इसके अलावा अभिनेता कमल हासन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू आदि मंच पर मौजूद रहे.

इन नेताओं ने भी ली शपथ

इस दौरान लगातार 6 बार विधायक रहे के जे जॉर्ज ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वह इस कैबिनेट में सरकार के दूसरे अल्पसंख्यक चेहरे हैं। ये सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के काफी भरोसेमंद माने जाते हैं। वहीं कर्नाटक कैबिनेट में मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली। इसके साथ ही के एच मुनिअप्पा ने राज्य के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। कर्नाटक सरकार के लिए जी परमेश्वर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.

कांग्रेस ने हासिल की रिकॉर्डतोड़ जीत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटे हैं जिनमें से 136 सीटों पर कांग्रेस ने जीत है,ल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी मात्र 65 सीटों पर सिमट गई। JDS के खाते में कुल 19 सीटें आईं। हार के बाद बसवराज बोम्मई ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और आज सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सीएम पद की शपथ ली है.

दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे सिद्धारमैया

Siddaramaiah

बता दें कि यह दूसरी बार है जब कांग्रेस ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) पर भरोसा जताते हुए राज्य की कमान उनके हाथों में सौंप दी है। सिद्धारमैया ने पहली बार भारतीय लोकदल के टिकट पर चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर कर्नाटक विधानसभा में एंट्री की थी। इस सीट से सिद्धारमैया को पांच बार जीत मिली और उन्हें तीन बार हार का सामना भी करना पड़ा। साल 2008 में सिद्धारमैया ने कांग्रेस का हाथ थामा। कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धारमैया जनता दल के कई गुटों के भी सदस्य रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप चैट दिखाकर समीर वानखेड़े ने किया दावा, इस तरह शाहरुख खान ने…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *