Shai Hope

IND vs WI: वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने रविवार को भारतीय टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का 100वां मुकाबला खेला. इस ख़ास मौके पर होप (Shai Hope) ने अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने 311 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में तो कामयाब नहीं हो पायी लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ख़ास लिस्ट में अपना नाम जरुर दर्ज करवा लिया.

100वें मैच में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज

Shai Hope

शाई होप (Shai Hope) अपने वनडे करियर के 100वें मुकाबले में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि वेस्टइंडीज के तरफ से यह कारनामा करने वाले वो चौथे बल्लेबाज है. उनसे पहले कैरिबियाई टीम के लिए यह कारनामा आखिरी बार रामनरेश सरवन ने 16 साल पहले 2006 में किया था.

इन दोनों के अलावा क्रिस गेल ने 2004 और गॉर्डन ग्रीनिज ने 1988 में 100वें वनडे में शतक लगाया था. ग्रीनिज इस ख़ास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी थे. अपने 100वें मुकाबले में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की इस ख़ास लिस्ट में डेविड वार्नर और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल है.

100वें वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

बल्लेबाजदेशखिलाफरनजगहसाल
गॉर्डन ग्रीनिजवेस्टइंडीजपाकिस्तान102*शारजाह1988
क्रिस केन्यर्सन्यूजीलैंडभारत115क्राइस्टचर्च1999
मोहम्मद यूसुफपाकिस्तानश्रीलंका129शारजाह2002
कुमार संगकाराश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया101कोलंबो2004
क्रिस गेलवेस्टइंडीजइंग्लैंड132*लॉर्ड्स2004
मार्कस ट्रेस्कोथिकइंग्लैंडबांग्लादेश100*ओवल2005
रामनरेश सरवनवेस्टइंडीजभारत115*बेस्सेटेरे2006
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियाभारत124बेंगलुरु2017
शिखर धवनभारतदक्षिण अफ्रीका109जोहानिसबर्ग2018
शाई होपवेस्टइंडीजभारत115त्रिनिदाद2022

भारतीय टीम ने सीरीज में बनायी अजेय बढ़त

IND vs WI 2nd ODI

बात मैच की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज ने शाई होप (Shai Hope) के शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. होप के अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने 74, काइल मेयर्स ने 39 और शमाराह ब्रुक्स ने 35 रनों की पारी खेली.

जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट खोकर पूरा कर लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अक्षर ने केवल 35 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चूना गया.

यह भी पढ़ें : ‘बापू’ ने दिलाई सीरीज में अजेय बढ़त, रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीती टीम इंडिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *