May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Russia vs Pakistan: पाकिस्तान ने फिर कर दी इतनी बड़ी गलती, भड़के रूस ने दे डाली धमकी

0
Russia and Pakistan

Russia and Pakistan

Russia vs Pakistan: रूस ने पाकिस्तान से खफा हो गया है कि उसे निर्यात बंद करने के आदेश दे डाले। बीते कल रविवार 21 अप्रैल को पाकिस्तान के अखबार डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि रूस ने कहा है कि अगर पाकिस्तान भविष्य में दोबारा ऐसी गलती करता है तो उससे निर्यात बंद कर दिया जाएगा। रूस के वेटेरिनरी एंड फाइटोसेनिटरी सर्विलांस (FSVPS) सेवा ने पाकिस्तान से आयात होने वाले चावलों पर अंतरराष्ट्रीय और रूसी फाइटोसैनिटरी जरूरतों का उल्लंघन करने के आरोप के तहत एक अधिसूचना जारी की थी। रूस ने दावा किया है कि पाकिस्तान से उन्होंने जो चावल खरीदे हैं उस चावल में कीडे़ थे। इसे लेकर रूस पाकिस्तान पर भड़का हुआ है। रूस ने साफ कह दिया है अगर उसे फिर से इस तरह के खराब चावल भेजे तो वह चावल खरीदना ही बंद कर देगा।

पाकिस्तान तो कांगाल हो जाएगा

अगर रूस ने पाकिस्तान से चावल खरीदना बंद कर दिया तो पाकिस्तान जो दो पैसे कमा रहा है, वह भी उसके हाथ से निकल जाएगा फिर से वह कंगाल हो जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक पाकिस्तान जो रूस को चावल मुहिया कराता है उस चावल में में मेगासेलिया स्केलारिस पाया गया है। मेगासेलिया स्केलारिस मक्खी की एक प्रजाति है। DPP को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि, ग्राहक को देखते हुए आपके अनुरोध है कि तुरंत एक जांच बिठाई जाए और जो भी परिणाम हो, उसे FSVPS के साथ साझा किया जाए ताकि भविष्य में होने वाले चावल निर्यात प्रतिबंध से बचा जा सके। खुद FSVPS ने भी DPP से आधिकारिक तौर पर बात की है और फसलों की सुरक्षा की मांग की है।

नोटिस की कॉपी साझा करें

रूस के वेटेरिनरी एंड फाइटोसेनिटरी सर्विलांस (FSVPS) ने रूस स्थित पाकिस्तानी दूतावास के व्यापार प्रतिनिधियों से मांग की थी कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। रूसी अधिकारियों ने FSVPS के नोटिस की एक कॉपी भी साझा की है, इस कॉपी के तहत, इस तरह का उल्लंघन न हो। दोनों देशों के बीच खरीदे-बेचे जाने वाले सामानों की गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। मॉस्को (रूस की राजधानी) स्थित पाकिस्तानी दूतावास की व्यापार शाखा ने रूसी अधिकारियों की तरफ से दिए गए नोटिस को पाकिस्तान के संबंधित सरकारी विभागों तक पहुंचा दिया गया है। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट प्रोटेक्शन (DPP) भी शामिल है।

पाकिस्तान पहले भी फांसा

बता दें कि रूस ने साल 2019 में भी फसलों में कीड़ा पाए गए थेल जिसे लेकर एक पाबंदी लगाई गई था जो कि दो सालों तक जारी रहा था। दोनों पक्षों के बीच कई चरणों की बातचीत के बाद इस प्रतिबंध को हटाया गया था। वहीं इससे पहले दिसंबर 2006 में भी रूस ने पाकिस्तान से चावल खरीदना बंद कर दिया था। रूस का कहना था कि ”पाकिस्तान खाद्य सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रख रहा और खराब चावल बेच रहा है।”

 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने कसा तंज “भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप, पीएम ने किया यह दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *