रोहित शर्मा की बेटी समायरा का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, पापा की फिटनेस को लेकर दी बड़ी अपडेट- VIDEO

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट को शुरू होने में अब केवल 3 दिनों का समय बाकी रह गया है. हालाँकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोरोना संक्रमण ने टीम को मुश्किलों में डाला हुआ है. रोहित फिलहाल क्वारंटाइन में हैं और उनके खेलने, ना खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह बच्ची अपने पापा का हेल्थ अपडेट दे रही है.
समायरा के क्यूट अंदाज ने जीता सबका दिल
#RohitSharma Daughter #samaira Today at #Leicester How cute she is 😍😍 MY FATHER IS TAKING REST IN THE ROOM GOT #covidpositive @ritssajdeh @ImRo45 #ENGvIND @ITGDsports pic.twitter.com/Tbpu0HSUIQ
— Krishna sai ✊🇮🇳 (@Krishna19348905) June 27, 2022
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेटी समायरा की एक वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को लीसेस्टर के होटल की लॉबी का बताया जा रहा है. वीडियो में एक सख्श उनसे रोहित की फिटनेस को लेकर सवाल करते हैं. इस सवाल को लेकर समायरा के जवाब ने सभी का दिल जीत लिया है. समायरा ने कहा,
“पापा को कोविड हो गया है. वो अपने कमरे में है और उनसे कोई नहीं मिल सकता. वो अब ठीक है और आराम कर रहे हैं”.
मयंक अग्रवाल को बैकअप के तौर पर किया गया है शामिल
रोहित (Rohit Sharma) के बीमार होने के बाद मयंक अग्रवाल को उनके बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. मयंक इंग्लैंड पहुँच चुके हैं. ऐसे में अगर मैच से पहले रोहित फिट नहीं हो पाते हैं तो शुभमन गिल के साथ मयंक भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं.
भारत के लिए राहत देने वाली खबर यह है कि, अगर अगर रोहित का आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ जाता है, तो उन्हें आइसोलेट होने की जरूरत नहीं होगी और वह बर्मिंघम टेस्ट खेल पाएंगे. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.