April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बंद होगी ज़मीनों पर धांधलेबाजी, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब घर के पास ही होगी रजिस्ट्री!

0
yogiSarkar

yogiSarkar

Yogi Sarkar: योगी सरकार ने घर और जमींन खरीदते वक्त हो रही धांधली को रोकने के लिए एक नया ऐलान किया है। अब प्रदेश वासियों को उनके ही घर के आसपास रजिस्ट्री की सुविधा मिलेगी। लोगों को वैसे भी रजिस्ट्री के लिए दूर जाना पड़ता था। इसको ध्यान में रखते हुए जरुरत के हिसाब से नए उप निबंधक कार्यालय खोले जाएंगे। रजिस्ट्री के दौरान लोगों को पैसे के मामले में बिल्डर अच्छा-खासा बेवकूफ बनाते हैं। इसलिए सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्री का प्रावधान लेकर आई है जिससे लोग बिना कहीं गए, बिना मूर्ख बने ऑनलाइन सारी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। साथ ही लोग धोखाधड़ी और नकली रजिस्ट्री से भी खुद को बचा पाएंगे।

सब कुछ नए सिरे से तय होगा

खबरों के अनुसार सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण किया जा रहा है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग ने भी इसको ले अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सौ से डेढ़ सौ गांवों के साथ ही शहरों में वार्डों के हिसाब से ऑफिस बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने शहरों का दायरा नए सिरे से तय कर रही है। नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही बड़े शहरों में कई गांवों को शामिल किया गया है।

इन जगहों पर खुले नए उप निबंधक ऑफिस

Also Read: पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत ने अपनाया सख्त रवैया, विदेश मंत्रालय पहुंचे मालदीव के हाई कमिश्नर

चित्रकूट, सुल्तानपुर आदि में उप निबंधक ऑफिस खोले जा चुके हैं। नई तैनाती होने तक इन ऑफिसों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम शुरू कर दिया गया है। स्थाई तैनाती जल्द होगी। संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने में लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जरूरत के आधार पर उप निबंधक कार्यालय खोले जा रहे हैं। रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 में दी गई व्यवस्था के आधार पर सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण करते हुए यह व्यवस्था की जा रही है।

ब्लड रिलेशन प्रॉपर्टी पर फैसला

साल 2022 में सरकार ने ब्लड रिलेशन प्रॉपर्टी को लेकर भी एक नए फैसले का ऐलान किया था जिसके बाद लोगों को राहत की सांस मिली थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर यह ऐलान किया था कि ब्लड रिलेशन में होने वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टांप शुल्क को सरकार ने माफ कर दिया था।

यानी यदि कोई संपत्ति ब्लड रिलेशन में रजिस्टर करा रहा है तो उस पर अब उसे कोई भी स्टांप शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अब सिर्फ 6000 की कीमत पर लाखों-करोड़ों की संपत्ति ट्रांसफर की जा सकेगी। इस फैसले के बाद महज 5000 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री होगी इसके अलावा सिर्फ 1000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

 

Also Read: लक्षद्वीप में बढ़ेगी टूरिज्म की तादाद, यह है Tata Group का लक्षद्वीप 2026 प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *