May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs AUS: रविन्द्र जडेजा के ऊपर ICC ने की बड़ी कार्रवाई, नागपुर टेस्ट में कर बैठे थे बड़ी गलती

0
Ravindra Jadeja

IND vs AUS: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (Indian Cricket Team) की बड़ी जीत में सबसे अहम योगदान निभाने वाले रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईसीसी की बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. बाएं हाथ के इस धाकड़ ऑलराउंडर को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.

दरअसल पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऊपर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जडेजा गेंद पर कुछ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने लगाया था बॉल टैंपरिंग का आरोप

Ravindra Jadeja

पहले दिन के खेल का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने जडेजा (Ravindra Jadeja) को कुछ दिया और इसके बाद जडेजा उस पदार्थ को अपने बाएं हाथ की उंगुली पर लगाते देखे गए.

मैच के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी (ICC) के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पेन रिलीफ क्रीम अपनी अंगुली पर लगा रहे थे. उन्होंने बताया कि वो काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उंगलियों की सूजन को कम करने के लिए उन्होंने ये क्रीम अपने हाथ पर लगाया.

ICC ने की कार्रवाई

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी उंगली पर क्रीम लगाने के लिए मैदान में मौजूद अम्पायरों की अनुमति नहीं ली थी. इसी कारण से उनके ऊपर कार्रवाई की गयी. जडेजा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खेल भावना के विपरीत आचरण दिखाने से संबंधित है।

मैदानी अंपायर नितिन मेनन और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने चार्ज लगाया. जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

यह भी पढ़ें : घुमती गेंदों पर आगे नाचते नजर आए कंगारू बल्लेबाज, भारत ने बड़ी जीत हासिल कर बनायी सीरीज में बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *