April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल द्रविड़ की आलोचना पर रवि शास्त्री को अश्विन का जवाब, बताया आखिरी क्यों दिया गया उन्हें ब्रेक

0
Rohit Sharma

Ravichandran Ashwin on Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अभी फिलहाल न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है.

वही, हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी इस दौरे पर नहीं भेजा गया है. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को बतौर हेड कोच टीम के साथ गए है. जिसको लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल में दिए एक इंटरव्यू मे राहुल द्रविड़ के ऊपर निशाना साधा था.

क्या कहा था रवि शास्त्री ने?

Rahul Dravid

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की आलोचना करते हुए कहा था कि, न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाकर उन्होंने बड़ी गलती की है. शास्त्री के मुताबिक़ उन्हें ब्रेक नहीं लेना चाहिए था. प्राइम वीडियो पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. मई हमेशा से अपनी टीम को समझना चाहता हूँ और उसके ऊपर कंट्रोल रखना चाहता हूँ. आपको इतने सारे ब्रेक की जरूरत क्यों है. आपको आईपीएल के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक वैसे ही मिल जाता है. एक कोच के तौर पर रेस्ट के लिए इतना ब्रेक काफी है. मेरे हिसाब से एक कोच को हमेशा टीम के साथ होना चाहिए

रविचंद्रन अश्विन ने किया बचाव

Rahul Dravid

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मामले पर अलग राय रखते हैं. उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को सपोर्ट करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि,

मैं बताता हूं कि क्यों राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाकर भेजा गया. राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी कड़ी मेहनत की थी. मैंने काफी करीब से देखा है कि उन्होंने कितनी मेहनत की थी. हर एक वेन्यू और टीम के लिए उन्होंने स्पेशल प्लानिंग कर रखी थी. इसी वजह से वो मानसिक और शारीरिक तौर पर थक गए होंगे. इसी वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें : चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति पर गिरी वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की गाज, बीसीसीआई ने किया बर्खास्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *