रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार ने दिया पहला उद्योग रत्न पुरस्कार, सीएम एकनाथ शिंदे ने घर पहुंचकर किया सम्मानित

Udyog Ratna Award : उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. इसी के साथ रतन टाटा पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिन्हें यह अवार्ड मिला हो. साहित्य, कला, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए महाराष्ट्र में सर्वोच्च पुरस्कार के रूप में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया जाता है. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने इसी साल उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को उद्योग रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया था.
घर पर जाकर किया पुरस्कृत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजीत पवार (Ajit Pawar) ने रतन टाटा के घर पर जाकर उन्हें पुरस्कृत किया. बता दें कि इस साल महाराष्ट्र सरकार ने इस साल उद्योग रत्न पुरस्कार के लावा उद्योग मित्र पुरस्कार और उद्योगिनी पुरस्कार देने का भी फैसल किया है. बता दें कि यह आयोजन रविवार को होना हैं. लेकिन उम्र बढ़ जाने के बाद अब रतन टाटा कही बाहर जाते नहीं हैं. इसलिए उनके घर पर जाकर उन्हें यह अवार्ड दिया गया.
सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया
याप्रसंगी #रतन_टाटा यांचे शाल पुष्पगुच्छ, उद्योगरत्न पुरस्कारानचे सन्मानचिन्ह तसेच २५ लाख रुपयांचा धनादेश आणि खास तयार करण्यात आलेले रतन टाटा यांचे पोट्रेट त्यांना सन्मानपूर्वक प्रदान केले. उद्योग विभागाचे प्रधान सचिव हर्षदीप कांबळे यांनी यावेळी टाटा यांना देण्यात आलेल्या… https://t.co/aYTV76IV39 pic.twitter.com/Pgk0ie5qUw
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 19, 2023
रतन टाटा को सम्मानित करने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, मै इस अवार्ड को स्वीकार्य करने के लिए रतन टाटा को धन्यवाद देता हं. उनके इस फैसले की वजह से अवार्ड की महता पहले ही काफी बढ़ गयी है. नमक से लेकर एयरलाइन तक के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. टाटा का मतलब विश्वास और लोग उनपर पूरा विश्वास करते हैं. बता दें कि अभी हाल ही में रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया था.
इन्हें मिलेगा उद्योग मित्र और उद्योगिनी पुरस्कार
इस साल पहले उद्योग मित्र का पुरस्कार कोविड-19 की वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट के मुखिया आदर पूनावाला को दिया जाएगा. वही गौरी किर्लोस्कर को उद्योगिनी और विलास शिंदे को उत्कृष्ट मराठी उद्यमी के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि उद्योग रत्न अवार्ड में 25 लाख नकद, एक पदक और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा एक प्रमाण पात्र दिया जाता है. उद्योग मित्र पुरस्कार में नकद राशि 15 लाख है. साथ में एक पदक और एक प्रमाण पात्र दिया जाता है. वही उद्योगिनी और उत्कृष्ट मराठी उद्यमी पुरस्कार में 5 लाख की राशि, एक पदक और प्रमाण पत्र दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : चाँद को काफी गौर से निहारता अपना चंद्रयान, ISRO ने जारी किया नया विडियो, देखें