भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश का हाल बेहाल, आयोजित हुई बड़ी बैठक, गृहमंत्री अमित शाह भी हुए शामिल

Himachal Pradesh Floods : सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की स्थिति बहुत ख़राब बताई जा रही है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने जो बैठक आयोजित करवाई थी अब वो खत्म हो गई है। कहा जा रहा है कि यह बैठक एक घंटे से भी अधिक चली थी। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल हुए थे। नड्डा ने खुद बताया कि वह हिमाचल प्रदेश का दौरा करने जाएंगे।
हिमाचल में बाढ़ और भूखमरी से परेशान लोग
हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से बाढ़, बारिश और भूखमरी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर अकाल पड़ चुका है, लोगो के पास रहने के लिए घर नहीं है ,खाने के लिए खाना नहीं है। इस कारण से कई लोगो की जान चली गई है। ज्यादा बारिश के कारण लोगो के घर बहे गए। राहत बचाव कार्य भी आयोजित किया गया था मगर उसके बाद भी कई लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं के साथ मिलकर एक बड़ी बैठक की.
बैठक एक घंटे से ज्यादा बैठी
पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक करीब एक घंटे से ज्यादा बैठी। खबरों के मुताबिक इस बैठक में हिमाचल में हुई तबाही को लेकर बातचीत हुई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आये हुए थे। बैठक में बहुत सरे मुद्दों पर बातचीत हुई। राज्य की खराब हालत से लेकर उससे कैसे बचा सकते है ,इस बात पर भी संछेप में बर्तालाब हुई।
कहा जा रहा है की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को खुद हिमाचल के दौरे पर जाएंगे। नड्डा शिमला और सूबे का दौरा भी करेंगे और वहाँ कितना नुकसान हुआ इसका भी जायजा लेंगे। भारी बारिश और भुखमरी के कारण शुक्रवार को लगभग 65 मकान गिर गए और 270 से भी ज्यादा घरों का नुकसान हुआ है।
4 दिनों में हुई 74 लोगों कि मौत
बारिश और भुखमरी के कारण राज्य के कुछ इलाके बुरी तरह तबाह हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, पिछले चार दिनों में 74 लोगों की मौत चुकी है। उसी के साथ बहुत लोग अभी भी घायल बताये जा रहे है। जून से अब तक देखा जाये तो बारिश और भुकमरी के कारण 330 से भी ज्यादा लोगों की मौत चुकी है। मौसम विभाग ने अभी भी कोई संकेत नहीं दिया है, जिससे लोगो को रहत हो । आईएमडी ने हिमाचल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार ने दिया पहला उद्योग रत्न पुरस्कार, सीएम एकनाथ शिंदे ने घर पहुंचकर किया सम्मानित