May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फाइनल हारने के बाद इंजरी का शिकार हुए राशिद खान, अहम सीरीज में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

0
Rashid Khan

IPL 2023 के फाइनल (CSK vs GT) मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी. इसके बाद टीम का प्रमुख हिस्सा रहे अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी चोटिल हो गए. उनके लोअर बैक में इंजरी है.

जिसकी वजह से राशिद (Rashid Khan) अब श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू हो रही वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. जो की अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है.

चोट के कारण बाहर हुए राशिद खान

Rashid Khan

आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात के लिए राशिद खान (Rashid Khan) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. राशिद इस सीजन के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे और 17 मैचों में 27 विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 गेंद पर 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रनों की धुआंधार पारी खेल सभी को हैरान कर दिया.

गुजरात को फाइनल तक ले जाने में राशिद का काफी बड़ा योगदान रहा. हालांकि अब वो चोटिल हो गए हैं और श्रीलंका के पहले 2 वनडे मैचों में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. इस स्टार खिलाड़ी का बाहर होना अफगानिस्तान टीम के लिए जरूर एक बड़ा झटका है. हालाँकि 7 जून को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में उनकी वापसी की उम्मीद है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर राशिद खान (Rashid Khan) के इंजरी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान को बैक इंजरी हुई है और इसी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. टीम के फिजियो की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी इंजरी को देखते हुए वो मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और उनके 7 जून को होने वाले तीसरे वनडे तक वापसी की उम्मीद है”.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: आईसीसी ने पीसीबी से कहा, पाकिस्तान बताए वह विश्वकप खेलेगा या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *