April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023: आईसीसी ने पीसीबी से कहा, पाकिस्तान बताए वह विश्वकप खेलेगा या नहीं

0
World Cup 2023

World Cup 2023 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से दो टूक करने लाहौर पहुंचे हैं. उन्होंने पीसीबी से कहा है कि पाकिस्तान जल्द सुनिश्चित करे कि वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप (World Cup 2023) में हिस्सा लेगा या नहीं, क्योंकि जल्द फैसला ना लेने से टूर्नामेंट पर असर पड़ सकता है.

PCB और BCCI के बीच सेतु बनाने की कोशिश कर रहा है आईसीसी

पीसीबी के चेयरमैन नज़म सेठी ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पीसीबी भी अपने खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्डकप (World Cup 2023) खेलने के लिए भारत नहीं भेजेगा. इसके बाद हीं आईसीसी के पदाधिकारी पाकिस्तान के दौरे पर गये हैं, माना जा रहा है कि ये पदाधिकारी बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी के बीच सामंजस्य बैठाने का काम करेंगे और सम्बंधित मुद्दों को हल करने की कोशिश करेंगे.

पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल से चिंतित बीसीसीआई

World Cup 2023

जानकारी के मुताबिक, “पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल से बबीसीसीआई (BCCI) चिंतित नज़र आ रही है क्योंकि यह मॉडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी ने एशिया कप के लिए दिया था, लेकिन बीसीसीआई को इस बात की चिंता है कि यही मॉडल भारत में होने वाले विश्वकप (World Cup 2023) के लिए लागू ना हो जाए.

 

नजम सेठी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि यदि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सरकार खिलाड़ियों को भारत जाने की अनुमति नहीं देती तो पीसीबी ऐसी स्थिति में आईसीसी से पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर करवाने के लिए कहेगा, जो आईसीसी और बीसीसीआई कभी नहीं चाहेंगे.

एशिया कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान?

World Cup 2023

पाकिस्तान एशिया कप (AsiaCup 2023 )का मेजबान है और सेठी ने बार-बार दोहराया है कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की बजाय तटस्थ स्थल पर किया गया तो उनकी टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगी. इस मुद्दे को लेकर आईसीसी चिंतित है और इसी कारण पीसीबी अध्यक्ष से बात करने के लिए अपने श्रेष्ठ अधिकारियों को लाहौर भेजा है.

 

यह भी पढ़ें : मुंबई में धोनी के घुटने की सर्जरी हुई सफल, पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने ही किया माही का इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *