May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बताया अपनी तपस्या, कहा- ‘मेरी छवि को खराब करने के लिए बीजेपी ने बर्बाद किए हजारों करोड़ रुपये’

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है. इस दौरान राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यात्रा को लेकर बड़ी बात कही है. राहुल ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को अपनी तपस्या बताया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला.

भारत जोड़ो यात्रा मेरी तपस्या- राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंदौर के वैष्णव कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकली भारत जोड़ो यात्रा को अपनी तपस्या बताया. राहुल ने कहा कि- ‘भारत जोड़ो यात्रा मेरी तपस्या है. तपस्या कुछ प्राप्त करने के लिए नहीं की जाती. देश में डर और नफरत का माहौल है. मेरी जिम्मेदारी है कि डर और नफरत के खिलाफ कुछ करूं. बहुत सारे बीजेपी के लोग भी सोचते हैं कि देश में जो हो रहा है वो गलत है. इससे मुझे कुछ न मिले तो भी यह मेरी जिम्मेदारी है और वह इसे करेंगे.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने यह पूछा कि- क्या भविष्य में कांग्रेस छोड़कर अन्य दलों में गए नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं? सवाल पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- इस सवाल का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष देंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि- मेरी राय में जिन लोगों को खरीदा गया है उनपर फिर से भरोसा नहीं किया जा सकता. राहुल ने कहा कि- भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को उसके डीएनए की याद दिलाना है.

पायलट और गहलोत को लेकर कही ये बात

Ashok Gehlot Sachin Pilot

वहीं, राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के विवाद पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- फिलहाल उनका ध्यान केवल अपनी भारत जोड़ो यात्रा को पूरा करने और लोगों को सुनने पर है.

राहुल ने कहा कि- यात्रा के अलावा चुनाव को लेकर वह अभी कुछ भी सोच नहीं रहे हैं. सचिन पायलट और अशोक गहलोत को राहुल ने पार्टी की ताकत बताई. उन्होंने कहा कि इसका (राजस्थान कांग्रेस संकंट) यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही राजस्थान कांग्रेस के गुजर्र नेता ने राज्य में यात्रा का विरोध करने की बात कही थी.

छवि खराब करने में बीजेपी ने बर्बाद किए करोड़ो- राहुल गांधी

Rahul Gandhi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि- बीजेपी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि उन्होंने करोड़ो हजार केवल उनकी छवि को खराब करने में लगा दिया. लेकिन इससे मुझे और शक्ति मिलती है. क्यूंकि सच्चाई को छुपाया और दबाया नहीं जाता.

राहुल ने कहा कि- जब वह 25-26 साल के थे तभी उन्होंने इस यात्रा के बारे में सोचा था पर तब हुआ नहीं और इस यात्रा का सबसे सही समय यही है.

ये भी पढ़ें- एक और हत्याकांड से दहला दिल्ली, मां और बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या, शव को काटकर फ्रिज में रखे टुकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *