May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रुतुराज गायकवाड़ ने ओवर में लगातार 7 छक्के लगाकर बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, खेली 220 रनों की धुआंधार पारी

0
Ruturaj Gaikwad

Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्राफी में उत्तरप्रदेश के खिलाफ जारी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया.

महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह को निशाना बनाया और उनके ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ दिए. लिस्ट ए क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज है.

दोहरा शतक बनाकर रचा इतिहास

उत्तरप्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 16 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 220 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने पारी का 49वां ओवर डालने आए शिवा सिंह की जमकर खबर लेते हुए उनके ओवर में कुल 7 छक्के लगाए.

महाराष्ट्र के कप्तान ने ओवर की पहली चार गेंदों पर लगातार छक्के लगाए. इसके बाद पांचवीं गेंद नो-बॉल निकली और उस पर भी ऋतुराज ने छक्का जड़ा. अगली दो गेंदों पर भी उन्होंने कोई ढिलाई नहीं की और लगातार दो छक्के जड़कर ओवर में कुल सात छक्के जड़े. इस तरह उन्होंने लीगल तौर पर 42 रन बटोरे, जबकि गेंदबाज के खाते में 43 रन जुड़े. इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह के 15 साल पहले रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

महाराष्ट्र ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Ruturaj Gaikwad

मैच की बात करें तो, उत्तरप्रदेश के कप्तान करण शर्मा के टॉस जीतकर महाराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी करने के न्योता देने को फैसले को रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बिलकुल गलत साबित कर दिया.  टीम ने अपने पहले तीन विकेट 123 के कुल स्कोर तक गंवा दिए थे लेकिन एक छोर से ऋतुराज रन बना रहे थे और अंत में उन्होंने नाबाद दोहरा शतक जड़ा.

उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खबर लिखे जाने तक उत्तरप्रदेश ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें : सुरेश रैना ने मनाया पत्नी और बच्चों के साथ अपना 36वां जन्मदिन, ब्रावो और हरभजन भी रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *