April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एक और हत्याकांड से दहला दिल्ली, मां और बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या, शव को काटकर फ्रिज में रखे टुकड़े

0
Mother Son Killed Father

Mother Son Killed Father: दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की बेरहमी से हुई हत्या अभी तक सुलझ नहीं पाई है. इस बीच दिल्ली में ही श्रद्धा मर्डर जैसी एक और वारदात की खबर सामने आई है. इस हत्याकांड को एक मां और बेटे ने मिलकर अंजाम (Mother Son Killed Father) दिया है.

मामला दिल्ली के पांडव नगर इलाके की है. जिसमें क्राइम ब्रांच ने महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.

श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर हत्या

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में आज सोमवार को एक सनसनीखेज मर्डर केस (Mother Son Killed Father) का खुलासा हुआ है. जहां मां और बेटे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर उसे फ्रिज में रख दिया. मां और बेटे दोनों शव के टुकड़ों को एक-एक कर ठिकाने लगाते थे.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस पूरे मामले का राजफाश हुआ है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी मां और बेटे को अपनी गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.

नशे की गोलियां खिलाकर मां बेटे ने की हत्या

Mother Son Killed Father

खबरों के मुताबिक मृतक का नाम अंजन दास बताया जा रहा है. दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड को मां और बेटे ने उसे नशे की गोलियां खिलाकर अंजाम (Mother Son Killed Father) दिया है. वहीं, यह घटना भी आज से 6 महीने पहले जून महीने की बताई जा रही है.

हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक अंजन का किसी अन्य महिला से संबंध था. इसके अलावा वह शराब का आदी भी था. उसकी इन सभी हरकतों से परिवार में हमेशा झगड़ा होता रहता था. जिससे तंग आकर मां और बेटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

बदबू फैलने से छानबीन में खुलासा

Mother Son Killed Father

घटना को अंजाम देने के बाद मां और बेटे (Mother Son Killed Father) फ्रिज में रखे शव के टुकड़े आस पास के इलाकों में फेंक देते थे. जब उस इलाके में शवों के सड़ने और गलने की वजह से बदबू फैलने लगी तो वहां के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

जिसके बाद वहां पर इंसानी शव के टुकड़े बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के थाने में मिसिंग लोगों के शिकायतों की जांच की. जिसके बाद इस मामले का खुसास सामने आया. मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस घटना की पूरी जानकारी प्रेस से साझा कर सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘जेल में करो कुछ इंतजाम, वरना मैं ले लूंगा तुम्हारा नाम…’, बीजेपी ने एक और पोस्टर जारी करते हुए ‘AAP’ पर उठाए ये सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *