May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी बोले, ‘150 सांसदों के​ निलंबन पर मीडिया में चुप्पी और मिमिक्री पर चर्चा

0
rahul-gandhi-silent-on-jagdeep-dhankhar-mimicry-case

rahul-gandhi-silent-on-jagdeep-dhankhar-mimicry-case

Rahul Gandhi: राहुल गांधी को आया गुस्सा, राहुल को लगता है चारों तरफ उपसभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने को लेकर सांसद कल्याण बनर्जी को घेरा जा रहा है और मीडिया चैनलों में उन्हीं की (मिमिक्री) पर चर्चा है और मीडिया को इसके आलावा कुछ नहीं दिख रहा है। जिस पर उपसभापति जगदीप धनखड़ और बीजेपी ने जताई नराजगी। उपसभापति धनखड़ बोले “यह अस्वीकार्य है।”

राहुल ने विपक्ष और मीडिया को घेरा

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा संसद परिसर में राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। वीडियो मेरे फोन में है।’

Also Read: I.N.D.I.A में बुआ की एंट्री पर भतीजे ने कहा ‘NO’, कांग्रेस से BSP को लेकर किए कई सवाल?

मीडिया इसे दिखा रहा है। किसी ने कुछ नहीं कहा है। राहुल ने विपक्ष को घेरते हुए कहा ‘हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं, अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं। लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।’

उपराष्ट्रपति ने जताई नाराजगी

कल्याण बनर्जी द्वारा अपनी मिमिक्री पर उपराष्ट्रपति ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि “यह अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है।” दरअसल, जब कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे तो उस वक्त राहुल गांधी अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना रहे थे। राहुल गांधी के इस रवैये को लेकर अब भाजपा नेता कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

kalyan-banerjee-dhankhar
 

संसद का शीतकालीनशत्र बहुत ही हंगामेदार रहा है रोज कुछ न कुछ हंगामा देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले संसद पर हमला हुआ फिर सासंदों के हंगामा करने पर 150 सासंदों को संसद से निलंबित कर दिया गया और अब कल्याण बनर्जी की मिमिक्री वाला हंगामा देख लगने लगा है संसद में आखिर हंगामा कब थमेगा?

 

Also Read: उपराष्ट्रपति के मिमिक्री पर सियासत हुई तेज, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *