May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi का बड़ा दावा, कहा- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की अगली सरकार, ‘आप’ को लेकर कही ये बात

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कोथुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मृत लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि-गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

विज्ञापन के जरिए पैसा खर्च कर रही है ‘आप’- राहुल गांधी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षियों को सवालों के कटघरें में खड़ा करते हुए उनपर बड़ा हमला बोला. राहुल ने कहा कि- गुजरात में आम आदमी पार्टी जमीन पर नहीं, सिर्फ हवा में है. वह सिर्फ विज्ञापन के जरिए गुजरात में पैसा खर्च कर रही है.

राहुल ने कहा कि- कांग्रेस मजबूती के साथ जमीन पर रहते हुए प्रभावशाली ढंग से चुनाव लड़ रही है. इस बार गुजरात में सत्ता के खिलाफ माहौल है. वहां अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि- गुजरात चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी. यह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के टीआरएस सरकार पर भी हमला बोला. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) यहां के जनता को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने टीआरएस पर दलितों और आदिवासियों की जमीन छीनने का भी गंभीर आरोप लगाया. इसके अलावा राहुल ने कहा कि वह भविष्य में टीआरएस के साथ हाथ मिलाने से इंकार किया.

राहुल ने चारमीनार पर फहराया तिरंगा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है.

फिलहाल 1 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से यह यात्रा कर्नाटक होते हुए तेलंगाना पहुंच चुकी है. जहां कल 1 नवंबर को राहुल गांधी ने चारमीनार पर तिरंगा यात्रा भी फहराया. तेलंगाना होते हुए यह यात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Justice DY Chandrachud ने कानूनी जागरूकता के लिए देशव्यापी अभियान का किया शुभारंभ, जानकारी के साथ मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *