लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के प्रमुख सदस्य ने अपने पद से दिया इस्तीफा

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसके लिए पूरे जोर से तैयारी में जुट गयी है. हालांकि उससे पहले सताधारी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा हैं. दरअसल गुजरात के पार्टी महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला (Pradipsinh Waghela) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बाद प्रदीप सिंह वाघेला (Pradipsinh Waghela) को दूसरा सबसे ताकतवर नेता माना जाता है.
इस्तीफे ने खड़े किये कई सवाल
बीते दिनों गुजरात भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की चर्चा चल रही थी और इस रेस में प्रदीप सिंह वाघेला प्रमुख उम्मीदवार बनकर उभरे थे. हालांकि अब उनके इस्तीफे से कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. वही इस्तीफे को लेकर प्रदीप सिंह वाघेला का कहना है कि कुछ ही दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा. आपकों बता दें कि प्रदीप सिंह ने 10 अगस्त 2016 को पार्टी के महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया था.
कई तरह की हो रही चर्चा
प्रदीप सिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद सूरत पर्चा कांड की चर्चा जोरो पर हैं. बता दें कि हाल ही में गुजरात के सूरत में कुछ पर्चे जारी कर प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, सांसद प्रभु वासवा और चौर्रासी विधायक संदीप देसाई को बदनाम करने की साजिश की गयी थी. इन पर्चों में पार्टी फंड को लेकर धांधली करने का आरोप लगाया गया था. चौर्रासी विधायक संदीप देसाई ने इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी. इस पर्चे कांड का शक पार्टी के ही नेताओं पर जताया जा रहा था. चर्चा है कि इस मामले की जांच में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें : पापा को किया बर्थडे विश और मौत को लगा लिया गले, छात्र मनजोत के परिवार ने लगाया ह्त्या का आरोप