May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी संसदीय दल की हुई पहली बैठक, सासंदो ने PM Narendra Modi के स्वागत में लगाए नारे

0
PM Narendra Modi

BJP Parliamentry Board Meeting: गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद आज संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि गुजरात जीत के बाद आज बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक हुई.

जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य सांसदों ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया.

पीएम मोदी के स्वागत में लगे नारे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जैसे ही भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे. उसी, दौरान बीजेपी सांसदों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया. बैठक में पीएम मोदी का स्वागत है जैसे नारे भी लगाए गए.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके अलावा भाजपा सांसदों ने हाथ जोड़कर गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को शानदार जीत के लिए भी बधाई दी.

बीजेपी के सभी सांसद हुए शामिल

BJP Parliamentry Board Meeting

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की यह पहली बैठक है. बैठक में संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसद शामिल हुए. संसदीय दल की इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक में जहां सरकार (PM Narendra Modi) अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को बताएगी. वहीं, विपक्ष द्वारा देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के अलाव तवांग झड़प पर सरकार पर किए जा रहे हमले का जवाब भी देगी.

बीजेपी को गुजरात में मिली थी प्रचंड जीत

गुजरात विधानसभा परिणाम
हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को रिकॉर्ड बड़ी जीत हासिल हुई थी. गुजरात की 182 सीटों पर हुए चुनाव में से बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का गुजरात गृह क्षेत्र है और बीजेपी ने यहां लगातार सातवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है.

वहीं, कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को महज 5 सीटों पर जीत मिली थी. बता दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहें.

ये भी पढ़ें- America on Tawang clash: भारत-चीन सीमा विवाद पर पूरी दुनिया की नजर, अमेरिका ने तवांग झड़प को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *