April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात में पहली बार हो रहा है 36वें National Games का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उद्घाटन

0
PM Modi 36th National Games

36th National Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस समय अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे है. जहां आज शाम को पीएम मोदी अहमदाबाद में 36वें नेशनल गेम्स (36th National Games) का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसका आयोजन विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान स्टेडियम में खेल के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी वहां उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित भी करेंगे.

पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन

36th National Games

बता दें कि गुजरात को पहली बार नेशनल गेम्स (36th National Games) की मेजबानी करने का मौका मिला है. इस दौरान 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक नेशनल गेम्स का आयोजन होगा. जो राज्य के अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भावनगर 6 शहरों में आयोजित किया जाएगा. नेशनल गेम्स में 7,000 से ज्यादा एथलीट 36 अलग-अलग स्पोर्टिंग इवेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं, आज पीएम मोदी की मौजदूगी द्वारा उद्घाटन के मौके पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी मौजूद रहेंगी.

एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद

36th National Games

36वें नेशनल गेम्स (36th National Games) उद्घाटन समारोह के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. वहीं, इस बार नेशनल गेम्स में पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा हिस्सी नहीं लेंगे. हालांकि फैंस को साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, माना पटेल, मीराबाई चानू, अतनू दास और शिव थापा जैसे खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा. 7 साल के बाद हो रहे इस आयोजन पर खिलाड़ियों और फैंस के लिए यह एक खास मौका होगा.

यूपी के 307 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

अन्नू रानी

अहमदाबाद में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल (36th National Games) में यूपी की ओर से कुल 307 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें से 120 खिलाड़ी महिला हैं. वहीं, मेरठ की अन्नू रानी प्रदेश दल की ध्वजवाहक होंगी. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी नेशनल गेम्स में 25 खेलों में भाग लेंगे. बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 68 पदक जीते थे. इस बार भी यूपी के खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- Navratri Garba: अपनी पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवक, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *