April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM मोदी ने इन- इन गायकों के भजन किए शेयर, जाने सबके नाम यहां

0
pm_modi

pm_modi

PM Modi: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव सारे देश-भर में धूम-धाम से मनाने की तैयारीयां चल रही हैं। अपने चारों और नजरे उठा के देखेंगे तो बाजार, सड़क,गली,मोहल्ले में रौनक देखने को मिल रही है। हर किसी की जुबां पर राम-राम है। हर कोई रामलला की छवि देखने को उत्सुक है सबको 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री भी राम रंग में पूरी तरह रंग चुके हैं। पीएम अपने सोशल-मीडिया पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित कोई ना कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने रामभजन की कई मुधर वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं।

वहीं आज सुबह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामभजन की सुमुधर वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स’ पर शेयर की है। इस वीडियो को मैथिली ठाकुर ने गाया है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 08:47 बजे शेयर किया है। जिसे अब तक तीन लाख तेरह हजार लोगों द्वारा सुना जा चुका हैं।

Also Read: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ऐसे कर रहे हैं नियमों का पालन

हंसराज रघुवंशी के भजन को शेयर कर पीएम मोदी ने कुछ समय पहले ही एक्स पर लिखा था, ”अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए अलग-अलग तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए…”

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की रहने वाली स्वाति मिश्रा के उसे भजन को शेयर कर सराहना की थी जिसमें उन्होंने गया था कि ”राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी।” पीएम मोदी ने कहा था कि ”राम लला के आगमन में यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन है।”

पीएम मोदी ने मशहूर गायक सुरेश वाडेकर और आर्या आंबेकर का राम भजन को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है। इस भाव को सुरेश वाडेकर जी और आर्या आंबेकर जी ने अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।”

पीएम ने कहा- ”राम धुन का रंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिला। सूरीनाम और त्रिनदाद-टोबैगो जैसे देशों में भी राम मंदिर को लेकर कई राम भजन लॉन्च किए गए। पीएम मोदी ने ऐसे ही कुछ भजनों की जानकारी एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इन भजनों के लिंक्स साझा करते हुए लिखा, “रामायण के संदेश ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है।”

नए उभरते युवा कलाकार

पीएम मोदी बोले, ”अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है। लोग अपनी भावनाओं को कई तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं। आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान श्रीराम और अयोध्या पर कई नए गीत और नए भजन रचे गए हैं।” उन्होंने कहा कि ”कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं। इनमें कई अनुभवी कलाकार भी हैं। नए उभरते युवा कलाकारों ने भी दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है। मैंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाने और भजन भी साझा किए हैं।” पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद भगवान राम से जुड़ी रचनाओं की भरमार सोशल मीडिया पर आई है और हर कोई पीएम मोदी को टैग करते हुए अपनी कला को शेयर कर रहा है।

वैस, पीएम नरेंद्र मोदी कई और गायकों के राम भजन शेयर कर चुके हैं।  5 जनवरी 2024 को जुबिन नौटियाल का गाना शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, “भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के शभ अवसर पर अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।” 

 

Also Read: सोलापुर की जनसभा में बोले PM मोदी, ”यह रामराज्य है सबके सपने होंगे पूरे यह मेरी गारंटी है”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *