April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने लांच की 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स सेवा, देश के हर व्यक्ति तक आसानी से बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना लक्ष्य

0
Narendra Modi 75 Digital Banking Units

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स सेवा (Digital Banking Units) का उद्घाटन किया है. 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) के माध्यम से बैंकिंग माध्यम को देश के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस वित्त वर्ष आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू (DBU) को स्थापित रने की बात कही थी.

टेक्नोलॉजी न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग- मोदी

75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) को लांच करने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- टेक्नोलॉजी आज के समय में न्याय व्यवस्था का भी अभिन्न अंग बन गई है. इसे हम सभी ने हमने कोरोना काल में भी देखा है. उन्होंने कहा कि- आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर साक्षी बन रहा है. आज 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट्स देश के 75 जिलों में धरातल पर उतर रही हैं. भारत के सामान्य मानव जीवन को आसान बनाने का अभियान देश में चल रहा है. डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है.

पीएम ने आगे कहा कि योजना (Digital Banking Units) के तहत हमारा लक्ष्य बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता को लाना है. पीएम ने कहा कि जर्मनी, चीन और साउथ अफ्रीका के मुकाबेल आज भारत में हर 1 लाख व्यस्क आबादी पर बैंक शाखाओं की संख्या अधिक है. वहीं, अब डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स आम लोगों की जिंदगी को पहले की अपेक्षा और आसान बनाएगी. वहीं, इसके लांच होने से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिकतर लोगों तक इसका लाभ पहुंचेगा.

इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे उपभोक्ता

Digital Banking Units

बता दें कि सरकार के इस प्रयास (Digital Banking Units) में 11 सरकारी बैंक, 12 निजी बैंक और एक स्माल फाइनेंस बैंक हिस्सा ले रहे हैं. इसके तहत आम लोग बचत खाता अकाउंट खोलने, एफडी खुलवाना, लोन के लिए आवेदन, बैलेंस चेक करने, पासबुक प्रिंट करने, फंड ट्रांसफर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवदेन, बिल का भुगतान और नामांकन जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि डीबीयू ग्राहकों को बेहद किफायती कीमत पर डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएगा.

डीबीयू (Digital Banking Units) की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों की समस्या का त्वरित समाधान करने की व्यवस्था होगी. इसे डीबीयू की ओर से सीधे या फिर बिजनेस सेवा प्रदाताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. डीबीयू में ग्राहकों को कोई नुकसान ना हो और ऑनलाइन ही सभी सेवाओं का लाभ आसानी से मिले, इन सभी बातों को विशेष रुप से ख्याल रखा जाएगा. डीबीयू की प्राथमिक्ता डिजिटल बैंकिंग पर होगा.

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने वांशिगटन डीसी में पत्रकारों से की वार्ता, भारतीय रुपया और क्रिप्टोकरेंसी पर बेबाकी से रखी अपनी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *