May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत में बढ़ते Covid-19 को लेकर PM Modi ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, नए सब-वेरिएंट BF.7 के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4

0
PM Narendra Modi

PM Modi High Level Meeting Regarding Covid-19: चीन में बढ़ते कोरोना वायरस (Covid-19) के नए सब-वेरिएंट BF.7 (Omicron Sub Variant BF.7) कहर का असर अब पूरी दुनिया में दिख रहा है. ओमिक्रॉन के इस नए सब-वेरिएंट BF.7 ने भारत में भी दस्तक दे दी है.

भारत में अब तक इसके 4 मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसे देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.

पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना वायरस (Covid-19) से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्यवार समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सरकारें संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल को लागू कराने का निर्देश दे सकती हैं.

अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना- स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

गौरतलब है कि इससे पहले कल बुधवार 21 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 (Covid-19) स्थिति की समीक्षा की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि- कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.

वहीं, इसके साथ ही मनसुख मांडविया ने लोगों से कोविड के अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और टीकाकरण कराने की अपील की थी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश भी दिया.

भारत में कम हुई मरीजों की संख्या

Covid-19

यदि भारत में मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) की बात करे तो हालात पहले के मुकाबले बेहद ही संतोषजनक है. पिछले हफ्ते भारत में कोविड-19 के औसत नये मामले घटकर 158 रह गये. हालांकि, वैश्विक स्तर पर पिछले छह हफ्तों से कोविड-19 के प्रतिदिन के औसत मामले में इजाफा देखा जा रहा है. जो, एक चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि चीन में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह इसके ओमीक्रोन प्रकार से विकसित बीएफ.7 प्रकार है.

ये भी पढ़ें- चीन में तबाही मचा रहे Omicron Sub Variant BF.7 ने दी भारत में दस्तक, गुजरात में 2 और ओडिशा में 1 मामला आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *