May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बोर्ड परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर, 350 रुपए में टेलीग्राम पर उपलब्ध!

0
paper_leak

paper_leak

MP News: आज सोमवार 5 फरवरी 2024 को मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। पहला पेपर हिंदी का है लेकिन अचानक से परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले ही सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर वायरल होने लगा। यह पेपर टेलीग्राम के अलग-अलग चैनलों के माध्यम से वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं टेलीग्राम के जिन चैनलों से पेपर वायरल हो रहे हैं, वहां यह भी दावा किया जा रहा है कि मात्र 350 रूपये में छात्र यहां से सभी विषयों के पेपर खरीद सकते हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए DEO ने परीक्षा खत्म होने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है आखिर किसकी वजह से सोशल मीडिया के जरिए पेपर लीक हुए, इन सब में गलती किसकी है?

Also Read: क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल से मांगा जवाब, देना होगा सबूत, तीन दिन के अंदर बताएं 7 MLA का नाम

जल्द होगी कार्रवाई

बता दें कि मामला सामने आते ही डीईओ ने इसका संज्ञान लिया और कहा कि ”परीक्षा खत्म होते ही मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी।” डीईओ नेआगे कहा कि ”सोशल मीडिया पर वायरल पेपर को पहले ओरिजिनल पेपर से मैच किया जाएगा। इसके बाद जहां से भी पेपर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति होगी।”

सावधान रहें, सतर्क रहें

खबरों के आंकड़ों के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा से पहले पेपर लीक हुए हों, ऐसे बहुत से मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अक्सर परीक्षा के नाम पर छात्रों के साथ ठगी की जाती है। परीक्षा में पास होने का लालच देकर ब्लैक में पेपर बेचे जाते हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पेपर लीक किसकी लापरवाही का नतीजा है जिसका खामियाजा इन मासूम बच्चों को भुगतना पड़ता है। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों से अपील की है कि ‘‘वह इस तरह के किसी भी झांसे में न फंसे, यह सब सिर्फ और सिर्फ एक झूठ है और पैसे ऐंठने का तरीका है।”

 

Also Read: शनिवार को बंद हुआ लद्दाख, लेह में संगठनों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार ने किया दूसरी वार्ता का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *