April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ओम बिरला ने Dimple Yadav को दिलाई सांसद पद की शपथ, डिंपल ने सोनिया गांधी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

0
Dimple Yadav

Dimple Yadav took oath: डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. जिसके बाद आज सोमवार को डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने बतौर लोकसभा सांसद शपथ ली.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद डिंपल ने सोनिया गांधी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि मैनपुरी से सपा की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव अखिलेश यादव के साथ संसद भवन पहुंची थी.

रिकॉर्ड वोटों से हासिल की जीत

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुए मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. जहां से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2.88 लाख वोटों से हराया था.

जीत के साथ ही डिंपल ने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और 2019 में लोकसभा चुनाव में नेताजी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उस समय मुलायम सिहं यादव ने 94 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं शिवपाल यादव के जसवंत नगर से उन्होंने 1.06 लाख की लीड ली थी.

हमारी जीत नेताजी को समर्पित- डिंपल यादव

रिकॉर्ड वोटों से मिली जीत के बाद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने मैनपुरी के जनता का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने कहा था कि- मैनपुरी की जनता और उन सभी तमाम लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने हमें समर्थन दिया. जीत के बाद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि- मैनपुरी की जनता ने इतिहास रच दिया है. यह जीत नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की जीत है. हमारी यह जीत नेताजी को श्रद्धांचलि के तौर पर उन्हें समर्पित है.

ये भी पढ़ें- Sukhwinder Singh Sukhu ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम, राहुल और प्रियंका समेत मौजूद रहे ये बड़े नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *