April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

न्यूजीलैंड की शानदार जीत में छाए शतकवीर ग्लेन फिलिप्स, एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को धोया

0
NZ vs SL

T20 World cup 2022: शुक्रवार को खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों के बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद आज आखिरकार न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेले गए 27वें मुकाबले में मौसम ने अपनी मेहरबानी दिखाई. मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच (NZ vs SL) में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 102 रनों पर सिमट गयी.

ग्लेन फिलिप्स की ताबड़तोड़ पारी

NZ vs SL

NZ vs SL: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी ज्यादा ख़राब रही. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट केवल 15 रनों पर ही गवां दिए. लेकिन उसके ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसी पारी खेली जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. फिलिप्स जब केवल 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब पठुम निसंका ने उनका एक आसान कैच टपका दिया. उसके बाद तो उन्होंने श्रीलंकन गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की. जिसे वो वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे.

फिलिप्स ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक जमाते हुए केवल 64 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 167 रनों के शानदार स्कोर तक पहुंचाया. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए और डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. मिचेल ने 22 रन बनाये. इन दोनों के अलावा मिचेल सेंटनर (10) ही दहाई के आंकडें को छू पाए. श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने 2 विकेट हासिल किये.

ताश की पत्तों की तरह ढही श्रीलंकन बल्लेबाजी

NZ vs SL

NZ vs SL: लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम ने शुरुआत से ही हथियार डाल दिए. श्रीलंका की आधी टीम केवल 24 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. उसके बाद भानुका राजपक्षे ने कुछ आकर्षक शॉट्स जरुर लगाए लेकिन वो भी अपनी पारी को 34 रनों तक ही ले जा पाए. 22 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

उसके बाद कप्तान दासून शनाका अकेले एक छोर पर लड़ते रहे लेकिन दुसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल पाया. और अंत में श्रीलंकन टीम 102 रनों पर ऑलआउट हो गयी और मुकाबले (NZ vs SL) को 65 रनों से गवां बैठी. शानाका ने 32 गेंदों पर 35 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडें को नहीं छू पाया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : यहाँ जाने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से जुडी सभी बड़ी जानकारियाँ, लाइव प्रसारण, संभावित प्लेइंग-11 सहित सारे अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *