May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Narendra Modi ने 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस को किया संबोधन, कहा- भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला होना चाहिए भारतीय विज्ञान

0
Narendra Modi Indian Science Congress

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मंगलवार 3 जनवरी को 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित किया. कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- भारत अगले 25 वर्षों में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी.

न्होंने कहा कि-विज्ञान में जुनून के साथ जब देश की सेवा का संकल्प जुड़ जाता है, तो उसके अभूतपूर्ण नतीजे देखने को मिलते हैं.

विज्ञान के क्षेत्र में भारत का शीर्ष 10 में स्थान

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा कि-आज का भारत जिस साइंटिफिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है, हम उसके नतीजे भी देख रहे हैं. विज्ञान के क्षेत्र में भारत तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा है. उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में अपना स्थान रखता है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2015 तक 130 देशों की ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 81वें स्थान पर था और 2022 में हम 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि पीएचडी और स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत शीर्ष तीन देशों में शामिल है.

भारतीय विज्ञान कांग्रेस का थीम है सस्टेनेबल डेवलपमेंट

Narendra Modi Indian Science Congress

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि इस बार भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम भी एक ऐसा विषय है, जिसकी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि विश्व का भविष्य सस्टेनेबल डेवलमेंट के साथ ही सुरक्षित है और आपने सस्टेनेबल डेवलमेंट के विषय को नारी सशक्तिकरण के साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि व्यवहारिक रूप से भी ये दोनों एक-दूसरे जुड़े हुए हैं. आज महिलाओं की भागीदारी से समाज और विज्ञान आगे बढ़ रहे हैं.

महिलाओं की भागीदारी से विज्ञान का सशक्तिकरण

PM Narendra Modi

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आज देश की सोच केवल यह नहीं है कि विज्ञान के जरिये नारी सशक्तिकरण करें, बल्कि महिलाओं की भागीदारी से विज्ञान का भी सशक्तिकरण करें. उन्होंने कहा कि विज्ञान और शोध को नई गति दें, यह हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रयास तभी महत्वपूर्ण उपलब्धियों में बदल सकते हैं, जब वो लैब से निकलकर जमीन पर पहुंचें और उनका प्रभाव वैश्विक स्तर से जमीनी स्तर पर हो.

देश ने आठ सालों में किया असाधारण काम

पीएम मोदी ने कहा, बीते आठ वर्षों में भारत ने गवर्नेंस से लेकर समाज और अर्थव्यवस्था तक कई ऐसे असाधारण काम किए हैं, जिनकी आज चर्चा हो रही है. पिछले आठ वर्षों में एक्सट्रा मोरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में महिलाओं की भागीदारी दोगुनी हुई है. महिलाओं की ये बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि समाज भी आगे बढ़ रहा है और साइंस भी आगे बढ़ रही है।

भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला हो विज्ञान

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- विज्ञान के प्रयास बड़ी उपलब्धियों में तभी बदल सकते हैं, जब वो लैब से निकलकर लैंड (जमीन) तक पहुंचे. जब उसका प्रभाव ग्लोबल से लोकर ग्रासरूट तक हो, जब उसका विस्तार जर्नल्स से लेकर जमीन तक हो.

उन्होंने कहा, भारत की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए, भारत में विज्ञान का विकास, हमारे वैज्ञानिक समुदाय की मूल प्रेरणा होनी चाहिए. भारत में विज्ञान भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला होना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें- खुलासा: स्कूटी पर अकेली नहीं थी मृतका, साथ में थी उसकी दोस्त, झगड़ा होने पर होटल मालिक ने निकाल दिया था रूम से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *