May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

खुलासा: स्कूटी पर अकेली नहीं थी मृतका, साथ में थी उसकी दोस्त, झगड़ा होने पर होटल मालिक ने निकाल दिया था रूम से बाहर

0
Delhi Girl Dragged Kanjhawala incident

Delhi Girl Dragged Accident: कंझावला (Kanjhawala incident ) में नए साल के मौके पर हुई इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना में एक सनसनीखे खुलासा हुआ है. दरअसल हादसे की शिकार युवती स्कूटी पर अकेली नहीं बल्कि उसकी दोस्त उसके साथ थी.

एक होटल की सीसीटीवी में दोनों को साथ में किसी बात को लेकर झगड़ा करते हुए दिख रही हैं. जिसके कुछ देर बाद दोनों साथ में घर के लिए रवाना हो जाती है. इस बीच रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत (Kanjhawala incident)  हो जाती है.

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

घटना (Kanjhawala incident) के बाद अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक हादसे की शिकार युवती और उसकी दोस्त ने सेक्टर-24 रोहिणी स्थित दीवान पैलेस होटल में कमरा बुक कराया था. होटल में दोनों के बीच कहासुनी होती है और दोनों आपस में लड़ने लगती है. जिसपर होटल प्रशासन उन्हें बाहर निकाल देता है.

सीसीटीवी में होटल के बाहर भी दोनों के बीच कहासुनी होती दिख रहा है. जिसके बाद वहां मौजूद आस-पास के लोग दोनों को समझा- बुझाकर उन्हें शांत कराते हैं. इसके बाद दोनों लड़किया एक साथ स्कूटी पर चली जाती हैं. मृतका के साथ कौन लड़की थी और किस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. पुलिस इसकी जांच करेगी. इसके अलावा पुलिस ने मामले (Kanjhawala incident)  में होटल में ठहरे कुछ लड़को को भी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है.

गृहमंत्रालय ने जांच के लिए बनाई कमेटी

दिल्ली में हुए इस र्शमनाक घटना (Kanjhawala incident) पर गृहमंत्री अमित शाह अपनी नजर बनाए हुए हैं. अमित शाहन घटना की निष्पक्षता से जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. होम मिनिस्ट्री के आदेश के बाद इस मामले की जांच आईपीएस, दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह करेंगी. मंत्रालय ने आदेश दिए हैं कि इस मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करन को कहा है. वहीं, चार्ज मिलते ही कमिश्नर शालिनी सिंह ने घटना के सुल्तानपुरी से लेकर कंझावला तक हादसे के पूरे रूट के चप्पे-चप्पे पर गई और मुआयना किया.

शनिवार की रात हुई थी घटना

https://twitter.com/ipalitDebarupa/status/1609612579634302976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1609612579634302976%7Ctwgr%5E84f985d8edf2087bc108e02f4b77be49cc8115f3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainikkhabarlive.com%2Fkanjhawala-incident-reaction-on-lg-kejriwal%2F

गौरतलब है कि नए साल पर शनिवार और रविवार की रात नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने स्कूटी स्वार युवती को टक्कर मार दी. इसके साथ ही वह कार में फंसी युवती को 8 से 9 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते रहे. यह घटना सुल्तानपुरी के कंझावाला इलाके की है. कंझावला के जोंटी गांव के पास एक राहगीर ने लड़की को कार के नीचे फंसे हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जिसके बाद उसी इलाके में पुलिस को लड़की का शव (Kanjhawala incident) मिला. जिसके बाद लड़की को एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि मामले में पुलिस ने कार मालिक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनपर भारतीय कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं. इस अमानविय घटना ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. घटना से लोगों में काफी नाराजगी है. लोग मामले में दोषियों (Kanjhawala incident) को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए Rahul Gandhi ने अखिलेश और माया को लिखा पत्र, बदले में दोनों ने यात्रा को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *