April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“चेतेश्वर पुजारा अब टेस्ट क्रिकेट में भी तेज खेलने लगे हैं”, दिग्गज बल्लेबाज को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
Cheteshwar Pujara

IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले की तैयारियों में जुटी हैं. इस मैच में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की भूमिका काफी अहम रहने वाली है.

पुजारा (Cheteshwar Pujara) एकमात्र ऐसे ऐसे खिलाड़ी है जो आईपीएल का हिस्सा नहीं थे और पिछले दिनों में लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते आये हैं. वही इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पुजारा अब टेस्ट मैचों में भी तेज खेल रहे हैं

Cheteshwar Pujara

मोहम्मद कैफ ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, पुजारा के स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठाए जाते हैं लेकिन अब उन्होंने टेस्ट मैचों में भी तेज खेलना शुरु कर दिया है. वो अपने कट शॉट के जरिए काफी ज्यादा रन बनाते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने पुजारा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा,

चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर कई बार सवाल उठे हैं. 100 टेस्ट खेलने के बाद लोग अभी भी कहते हैं कि वो धीमा खेलते हैं. अब पुजारा ने भी तेजी से खेलना शुरू कर दिया है. पुजारा कट शॉट के जरिए काफी रन बनाते हैं. वो इंतजार करते हैं, गेंद छोड़ते हैं, डिफेंड करते हैं और गेंदबाजों को थकाते हैं. जब गेंदबाज गलती कर देता है और थोड़ा छोटी गेंद डालता है तो फिर वो कट शॉट के जरिए रन बनाते हैं.

काफी शानदार रहा है पुजारा का इंटरनेशनल करियर

Cheteshwar Pujara

पिछले कई सालों से पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी लाजवाब रहा है. पुजारा ने अभी तक भारत के लिए कुल 102 टेस्ट मैचों में 7154 रन बनाए हैं. वही इंग्लैंड की सरजमीं पर भी उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. यहाँ उन्होंने 15 टेस्‍ट में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 829 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : “अंबाती रायडू को अगला सचिन तेंदुलकर मान के टीम में लाया गया था”, CSK के बल्लेबाज को लेकर सामने आई बड़ी प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *