May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पहले टी20 में भारत को हराने के बाद मिचेल सैंटनर ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘थोड़ा झटका लगा’

0
Mitchell Santner

IND vs NZ: मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को चारों खाने चित करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने काफी धूम मचाया. पिच से काफी अच्छी टर्न देखने को मिल रही थी. जिसे देख न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर (Mitchell Santner) भी हैरान रह गए. मैच के बाद इसको लेकर अपनी प्रतिक्रया भी दी है.

मिचेल सेंटनर ने दी प्रतिक्रया

Mitchell Santner

रांची की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद की कोई उम्मीद थी लेकिन यहां टर्न गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर (Mitchell Santner) ने 4 ओवर में केवल 11 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किये. इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लगातार 9 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाने दिया. मैच के बाद उन्होंने कहा,

मेरे ख्‍याल से थोड़ा हैरान करने वाली बात थी. दूसरी पारी में गेंद बहुत स्पिन हुई.वनडे सीरीज में काफी रन बनने के बाद गेंद को स्पिन होते देखकर बहुत खुशी हुई.

जीत की नहीं थी उम्मीद

Mitchell Santner

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में  6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का शानदार स्कोर बनाया था. इसके बावजूद सेंटनर (Mitchell Santner) को जीत की उम्मीद नहीं थी. मैच के बाद उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता कि 176 रन बोर्ड पर टांगने के बावजूद हम सुरक्षित थे. डैरिल मिचेल ने वाकई बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. टॉस के समय हमने गेंदबाजी करने की सोची थी क्‍योंकि शुरुआत से ही ओस थी, लेकिन स्थिति कभी खराब नहीं हुई. पावरप्‍ले में नई और कड़क गेंद ज्‍यादा स्पिन हुई.

सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

IND vs NZ 1st T20

न्यूजीलैंड के 176 रनों के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पायी और कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. न्‍यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की कप्‍तानी में 9वां टी20 इंटरनेशनल मैच जीता. कीवी टीम ने भारत का रांची में टी20 इंटरनेशनल में जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड भी तोड़ा.

सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड इस मुकाबले को भी अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें : “सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर ले जाएंगे”, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *