May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: असदुद्दीन ओवैसी और माधवी लता के बीच छिड़ी जुबानी जंग, हैदराबाद सीट से कौन रचेगा किस्मत?

0
Telangana Lok Sabha Elections 2024

Telangana Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखें तो वैसे हर सीट पर नेताओं के बीच रैली, सभा के दौरान चुनावी जंग जारी है। इस क्रम में तेलंगाना लोकसभा हैदराबाद लोकसभा सीट काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। इसके देखते हुए लग रहा है इस सीट से होने वाला मुकाबला रोचक मोड़ लेने वाला है। एक तरफ 4 बार के सांसद और ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से हिंदुत्व का चेहरा और सामाजिक कार्यकर्ता माधवी लता हैं। दोनों इस सीट से आमने सामने हैं। ओवैसी को मुस्लिमों का सरदार कहा जाता है। माधवी लता को हिंदूवादी। इन दिनों दोनों जुबानी जंग में लगे हुए हैं। दोनों एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं।

पासमांदा मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया

माधवी लता ने हाल ही में ओवैसी पर आरोप लगाया था कि ”वह हैदराबादा के पासमांदा मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं करते हैं।” इसका जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा है कि, “बीजेपी एक ओर मुस्लिमों के लिए रिजर्वेशन बंद करने की बात करती है, लेकिन तेलंगाना में तो पसमांदा मुस्लिमों को रिजर्वेशन का लाभ मिल रहा है। मुस्लिम समुदाय में जितने भी पिछड़े वर्ग के लोग हैं, सभी को आरक्षण मिल रहा है। अरब, सैयद और शिया मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है। हम तो सभी मुस्लिमों के लिए रिजर्वेशन मांग रहे हैं।” ओवैसी ने कहा बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”वह वक्फ कानून को खत्म करेगी। उसकी संपत्तियों को छीनने की बात होती है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बुल्डोजर के जरिए जितने घरों को गिराया गया, उसमें से 90 फीसदी पसमांदा मुस्लिमों के ही थे”।

Also Read: Manipur Polling Booth: मतदान के पहले दिन मणिपुर में फायरिंग, EVM के साथ तोड़-फोड़, कई लोग हुए घायल

सीट खाली करके जाएंगे तब मुलाकात होगी

माधवी ने कुछ दिनों पहले ही ओवैसी को लेकर कहा था कि ”वह संसद में एआईएमआईएम चीफ से मुलाकात करेंगी, जब वह अपनी सीट खाली करके जा रहे होंगे”। अब ओवैसी ने माधवी लता की बात का जवाब एक इंटरव्यू के जरिए देते हुए कहा कि “चुनाव में होने वाली ये हवा-हवाई बातें हैं। मुझे हैदराबाद से 2 बार विधानसभा चुनाव और 4 बार लोकसभा चुनाव में जीत मिली है। मेरे लिए ऐसी बातों को सुनना नया नहीं है। विपक्षी नेताओं की तरफ से ऐसी बयानबाजी की जा रही है, तो उन्हें करने दिया जाए।”

हैदराबाद से किसी किस्मत पलटेगी

AIMIM और BJP फिलहाल लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं। घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की जा रही है। तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। एआईएमआईएम और बीजेपी नेता दोनों के बीच इस समय जो टक्कर देखने को मिल रही है उससे साफ लग रहा है मुकाबला बहुत रोचक मोड़ लेने वाला है। अगर माधवी हौदराबाद सीट से लोकसभा का चुनाव जीत जाती हैं तो ओवैसी के लिए अपने गढ़ से हारना एक बहुत ही बड़ी हार और भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी साबित होगी। यह तो 4 जून को ही बता लगेगा हैदराबाद लोकसभा सीट से किसकी किस्मत पलटी है।

 

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी के वीडियो पर भड़की निर्मला सीतारमण, कहा दोनों भाई ”बयान देने में एक्सपर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *