May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

74वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं, जानें इस बार क्यों खास है Republic Day

0
Political personalities wished the countrymen on Republic Day

74th Republic Day 2023: पूरे देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में देश के कौशल सैन्य, सांस्कृतिक विविधता और कई अन्य अनूठी पहल की झलक देखने को मिली. गणतंत्र दिवस दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर देश का नेतृत्व किया और तिरंगा फहराया.

इस अवसर पर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने देश को 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाए दी. आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस पर किसने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है,क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.

रक्षामंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज का यह दिन सभी भारतवासियों के लिए देश की संवैधानिक परंपराओं को मज़बूत करने और नये भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का अवसर है. भारत के सभी संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन.”

अमित शाह ने वीर जवानों को किया नमन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि- “समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day)  की हार्दिक शुभकामनाएं. आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.”

सीएम योगी ने स्वाधीनता सेनानियों को किया याद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है. आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. आज हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत संविधान के बुनियादी सिद्धांतों न्याय, समानता, आज़ादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को बचाने की है. जय हिंद”

राहुल गांधी ने दी बधाई

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की बधाई दी. उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि- “एकता, सद्भावना, समानता और संप्रभुता – हमारे संविधान के आधार स्तंभ और हमारे गणतंत्र की आत्मा हैं.”

अखिलेश यादव ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सभी को 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. आइए, हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हों.”

ये भी पढ़ें- देश भर में 74वें गणतंत्र दिवस की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर दिखेगी सेना की ताकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *