World Cup 2023 : इस दिन से बुक कर सकेंगे भारत-पाक समेत सभी मैचों के टिकट, जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन

ICC World Cup 2023 Match Tickets : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर फैशन के बेच इ झाबर्दस्त क्रेज बना हुआ है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वही अब वर्ल्ड कप मैचों के टिकट खरीदने के डेट्स भी सामने आ गयी है.
शेड्यूल में हुए कई बदलाव
ICC के द्वारा जारी किए गए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के शेड्यूल में कई बदलाव हुए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला खेला जान था. वही अब यह मुकाबला एक दिन पहले यानी कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दरअसल 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.
नवरात्रि के दौरान गुजरात में खेले जाने वाला गरबा पूरे विश्व भर में मशहूर हैं. जिसमे काफी ज्यादा भीड़ होती है. जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई (BCCI) से आग्रह किया था कि 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का आयोजन ना करवाया जाएँ. क्योंकि इससे भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जायेगी और इसे संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा. जिसके बाद बीसीसीआई ने इस मुकाबले का आयोजन 1 दिन पहले करवाने का फैसला किया है.
लम्बे अंतराल के बाद भारत आएगी पाकिस्तानी टीम
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम लम्बे अरसे के बाद भारतीय धरती पर कोई मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले साल 2016 ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आई थी. ऐसे में इस मैच को लेकर फैन्स काफी उत्साहित है. हर कोई इस मैच को स्टेडियम में जाकर देखना चाहता है. लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल टिकट्स को लेकर है कि वो इसकी बुकिंग कब और कैसे करें. तो हम आपकों केवल भारत-पाक मुकाबला ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप के अन्य मैचों का टिकट भी कैसे बुक कर सकते हैं? उसके बारे में बताते हैं.
इस दिन से खरीद सकेंगे वर्ल्ड कप के मैचों का टिकट
वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरु हो जाएगी. वहीं इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट्स 3 सितंबर से बुक होने शुरू होंगे. हालांकि फैंस उससे पहले ही 15 अगस्त से अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे उन्हें टिकटों को लेकर लगातार अपडेट मिलता रहेगा.
आपको इसके लिए www.cricketworldcup.com/register वेबसाइट पर जाना होगा. आप आईसीसी की वेबसाइट और ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर टिकट्स बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ एलान, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी, देखें लिस्ट