April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अवैध जमीन के विवादों में घिरा योगी आदित्यनाथ का मंदिर, पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने कहा- दिल्ली से जांच करने आएगा विशेष दस्ता

0
Yogi Adityanath Templ

Yogi Adityanath Temple Controversy: अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक प्रशंसक ने भरतकुंड के पास उनका मंदिर बनवाया है. जिसमें योगी की मूर्ति लगाई गई है. जिसमें हर रोज सुबह-शाम उनकी पूजा की जाती है. हालांकि अब योगी आदित्यानाथ का मंदिर (Yogi Adityanath Temple) विवादों के घेरों में आ गया है. दरअसल अयोध्या में बने इस मंदिर के बहाने बंजर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर एसडीएम सोहावल ने जांच शुरु कर दी है.

जमीन कब्जा करने का मामला

Yogi Adityanath Templ

दरअसल अयोध्या के भदरसा गांव निवासी प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रभावित करने के लिए उनका मंदिर (Yogi Adityanath Templ) बनवाया है. जिसके खिलाफ प्रभाकर के चाचा रामनाथ मौर्य ने मंदिर बनाने के पीछे सरकारी बंजर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर उन्होंने 21 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ को मामले में शिकायत पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की थी. उनका कहना है कि जिस भूमि पर योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया गया है, उस पर आम के तीन पेड़ और चार बांस के कोठ थे. जिसे अकेले ही भतीजे प्रभाकर मौर्य काटकर उठा ले गया. उन्होंने मामले को बेहद ही गंभीर बताया.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

योगी आदित्यनाथ का मंदिर (Yogi Adityanath Templ) बनाए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “अयोध्या में मुख्यमंत्री का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनानेवाले के चाचा ने ही यह शिकायत मुख्यमंत्री से की है कि वो जमीन पर अवैध कब्जा करने की बदनीयत से बनाया गया है. अब मुख्यमंत्री बताएं कि ऐसे भू-माफिया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आएगा.”

मंदिर बनाने का लिया था संकल्प-प्रभाकर

Yogi Adityanath Templ
बता दें कि योगी आदित्यनाथ का मंदिर (Yogi Adityanath Templ) बनवाने वाले उनके प्रशंसक प्रभाकर मौर्य ने बताया कि- उन्होंने यह संकल्प किया था कि जो अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा, वो उसका मंदिर बनाएंगे. उनका कहना है कि उन्होंने बहुत पहले ही यह संकल्प लिया था. उन्होंने योगी के नाम की एक आरती भी तैयार की है. जिसे वह सुबह शाम मंदिर में योगी की पूजा करते समय बजाते हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री Narendra Modi का ऐतिहासिक रैली, ‘युवा विजय संकल्प’ में शामिल लाखों युवाओं को करेंगे संबोधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *