April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पूर्वोत्तर में जीत हासिल करने के बाद गदगद हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी को दिया श्रेय तो कांग्रेस के लिए कही चुभने वाली ये बात

0
JP Nadda addressed party karyakartas after winning in the Northeast

JP Nadda Attack On Congress: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दिया.

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. त्रिपुरा और नगालैंड की सत्ता में बीजेपी गठबंधन ने वापसी की है. वहीं, मेघालय की नई सरकार में भी पार्टी सहयोगी की भूमिका निभा सकती है.

पीएम और कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय पर जश्न मनाया गया. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि- “नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी की जीत अनायास नहीं है, बल्कि मोदी की दूरदृष्टि  और कार्यकर्ताओं की लगन से पार्टी को यह सफलता हासिल हुई है.” नड्डा ने कहा, “जिस नॉर्थ-ईस्ट की उपेक्षा की जा रही थी, उसे खत्म किया और आगे बढ़ाने का काम किया. इसकी वजह से बीजेपी को सफलता मिली.”

 

पीएम ने किया 50 से ज्यादा दौरा

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पूर्वोत्तर के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्पण पर भी प्रकाश डाला. नड्डा ने कहा कि-“पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने करीब 50 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया. इससे पता चलता है कि उन्होंने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी और इसे मुख्य धारा में लाने में मदद की.”

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने कहा था कि अगर देश के दूसरे इलाके मुख्य धारा में आगे बढ़ सकते हैं तो हमारा नॉर्थ-ईस्ट क्यों नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री ने इसी संकल्प के तहत काम किया. उन्होंने पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने की नीति पर काम किया.”

‘कांग्रेस की रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए उसपर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि “हम पीएम मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ-ईस्ट के तमाम इलाकों में दोबारा सरकार बना रहे हैं.” उन्होंने कहा, “मोदी से पहले पूर्वोत्तर बंद था. नकारात्मक वजहों से उसे जाना जाता था.

महीनों ब्लोकेज लगते थे. लेकिन मोदी के नेतृत्व ने नॉर्थ-ईस्ट की तकदीर और तस्वीर बदल दी. नॉर्थ-ईस्ट आज शांति, स्थिरता और सद्भाव के लिए जाना जाता है.” नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि- “उनकी रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई.”

‘नाकाबंदी और उग्रवाद के लिए जानता जाता था पूर्वोत्तर’

कांग्रेस पर बरसते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा कि- “कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम बना दिया था. पैसा कमाओ और भ्रष्ट आचरण को होने दो.” उन्होंने कहा, “2014 से पहले पूर्वोत्तर नाकाबंदी, उग्रवाद, आतंकवाद और लक्षित हत्याओं के लिए जाना जाता था. अब पूर्वोत्तर की तकदीर और तस्वीर बदल चुकी है.” उन्होंने कहा कि- “आज पूर्वोत्तर शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है.”

नड्डा ने कहा, “पीएम ने दर्जनों दौरे में नॉर्थ-ईस्ट का भ्रमण किया और उसे मुख्यधारा में लेकर आए. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों का विकास किया. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में शांति, ऊर्जा, खेलकूद आदि में बढ़ावा दिया था.”

 

ये भी पढ़ें- कैम्ब्रिज में राहुल गांधी ने पेगासस और जासूसी को लेकर भारत सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, भड़के अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *