Jawan : पहले ही शनिवार को जवान लगाएगी दोहरा शतक!, जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें

Jawan 1st Saturday Collection : शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धीमा होने के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान ने शनिवार को फिर से रफ़्तार पकड़ ली है. हिंदी फिल्मों में रिलीज के बाद पहले शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड किंग खान की ही पिछली फिल्म ‘पठान’ के नाम दर्ज है. हालांकि आज यह रिकॉर्ड टूटना तय है लेकिन फिल्म ट्रेड में रूचि रखने वाले लोग तो इस चीज को लेकर उत्साहित है कि क्या ‘जवान’ रिलीज के शुरूआती 3 दिनों में ही घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं?
दुसरे दिन कमाई में आयी गिरावट
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), नयन तारा (Nayantara) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) स्टारर निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन 75 करोड़ रूपये की कमाई (Jawan Box Office Collection) कर हिंदी फिल्म जगत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया.
फिल्म के हिंदी संस्करण ने 65 करोड़ की कमाई की . वही तमिल और तेलगु संस्करण ने 5-5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. हालांकि दुसरे दिन इसकी कमाई में 29 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को फिल्म ने 53 करोड़ रुपये कमाए जिसमें हिंदी संस्करण ने 47 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण ने 3.50 करोड़ रुपये और तेलुगू संस्करण ने 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
पहले शनिवार पर टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
अब सभी की नजर पहले शनिवार (Jawan 1st Saturday) में ‘जवान’ के कलेक्शन पर टिकी हुई है. शनिवार की एडवांस बुकिंग में शुक्रवार के मुकाबले काफी उछाल देखने को मिला है. शुरूआती रुझानों के मुताबिक़ फिल्म शनिवार को 70.25 करोड़ रूपये की कमाई कर रही है. यानी की तीन दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 197.50 करोड़ रूपये का हो जाएगा. ऐसे में रात तक में अगर यह 2.5 करोड़ रूपये का और कलेक्शन कर लेती है तो यह रिलीज के पहले तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी.
यह भी पढ़ें : Welcome 3 : जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, प्रोमो जारी कर किया ‘वेलकम 3’ का एलान