April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कैमरन ग्रीन से पार पाना लखनऊ के लिए नहीं रहेगा आसान, जाने कब और कहाँ देखें एलिमिनेटर मुकाबले का रोमांच

0
LSG vs MI

LSG vs MI : IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर जहां एक टीम के पास क्वालीफायर 2 में पहुंचने का मौका होगा तो वहीं हार के साथ दूसरी टीम का सफ़र यही समाप्त हो जाएगा. इस मैच (LSG vs MI) में लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या और मुंबई की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी.

ग्रुप स्टेज में एक जैसा रहा है प्रदर्शन

LSG vs MI

ग्रुप स्टेज की बात करें तो, दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा था. लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच खलते हुए 8 जीत और 5 हार के साथ 17 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद भी लखनऊ का प्लेऑफ में जाना, ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

मतलब साफ़ है कि क्रुणाल पांड्या टीम को बेहतरीन तरीके से चला रहे हैं. वही मुंबई ने अपने 14 मुकाबलों में से 8 मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. मुंबई की टीम इस सीजन में अपने 2 स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के बिना ही यहाँ तक पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों (LSG vs MI) के बीच यह कांटे का मुकाबला हो सकता है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मुंबई के बल्लेबाज

LSG vs MI

LSG vs MI : लखनऊ और मुंबई दोनों टीमें अपना-अपना आखिरी मुकाबला जीत के यहाँ आ रही है. लखनऊ ने जहाँ रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 1 रन से हराया था. वही मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में दोनों टीमों का आत्मिश्वास काफी ऊँचा रहेगा. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मुंबई के लिए स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था.

वही, कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी शानदार अर्धशतकीय पारी आई थी. इन दोनों के अलावा ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और टीम डेविड जैसे बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों के लिए इन बल्लेबाजों से पार पाना बिल्कुल आसान नहीं होगा. हालांकि बुमराह और आर्चर की गैरमौजूदिगी में मुंबई की गेंदबाजी आक्रमण जरूर थोड़ी सी कमजोर आ रही है.

पूरण के ऊपर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

LSG vs MI : वही बात अगर लखनऊ की करें तो कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में निकोलस पूरण के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आये थे. ऐसे में मुंबई के खिलाफ इस अहम मुकाबले में टीम को अपने बल्लेबाजों से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

वही रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने डेथ ओवर में लखनऊ के गेंदबाजों की भी पोल खोल कर रख दी. ऐसे में मुंबई की धाकड़ बल्लेबाजी लाइन-अप को रोकना, लखनऊ के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है.

लखनऊ के खिलाफ मुंबई को पहली जीत की तलाश

हालांकि पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाला जाए तो लखनऊ का पलड़ा मुंबई के ऊपर काफी भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच (LSG vs MI) अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ ने रोहित शर्मा की टीम को मात दी है. वही मुंबई को लखनऊ के खिलाफ अभी भी पहली जीत का इन्तजार है.

स्पिन गेंदबाजों का रह सकता है दबदबा

LSG vs MI

लखनऊ और मुंबई (LSG vs MI) के बीच यह नॉकआउट मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेपॉक की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है. इस पिच पर टर्न के चलते स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. ऐसे में लखनऊ और मुंबई में से जिस टीम के स्पिनर्स ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनके जीतने के चांसेस बढ़ जाएंगे.

हालांकि इसी पिच पर चेन्नई की टीम को कई बार 200 रनों से ऊपर का स्कोर बनाते हुए भी देखा गया है. ऐसे में फैन्स उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि यह एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो और उन्हें दोनों टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने का मौका मिले.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

लखनऊ और मुंबई (LSG vs MI) के बीच खेले जाने इस एलिमिनेटर मुकाबले की लाइव प्रसारण देखने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

LSG vs MI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

यह भी पढ़ें : WTC Final के लिए इंग्लैंड रवाना हुए भारत के कई खिलाड़ी, विराट और आश्विन इस दिन भरेंगे उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *