May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पहलवानों का कैंडल मार्च, बृजभूषण ने विनेश फोगाट को लेकर फिर दिया विवादित बयान

0
Brij Bhushan Singh

Wrestlers Protest: WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जतंर-मंतर पर बेठै पहलवानों को आज पूरा एक महीना हो चुका है।

पिछले महीने की 23 तारीख से जारी ये प्रदर्शन अब जंतर-मंतर से निकलकर इंडिया गेट तक पहुंच गया है। आज पहलवानों ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडिया गेट तक पैदल मार्च निकाला।

लगातार विवादित बयान दे रहे हैं बृजभूषण

इस बीच बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, अभी उनके द्वारा छुआछुत के बयान पर उनका विरोध हो ही रहा था कि अब उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को मंथरा कह दिया। महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर विवादित बयान देते हुए कहा कि जैसे मंथरा और कैकेई ने कुछ रोल प्ले किए थे ठीक उसी तरह विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं।

पहली बार हजारों पहलवान थे। इस बार तीन पति, तीन पत्नी, सातवां कोई नहीं। लेकिन जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेई को धन्यवाद देते हैं, उसी तरह कुछ दिन के बाद हम विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे, जब इसका पूरा का पूरा परिणाम आ जाएगा। बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने कहा था कि ये मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ, या गलत छुआ. छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं। इस बयान पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा था कि उनके घर में भी मां-बेटियां और महिलाएं हैं।

ये देश के सभी पहलवानों का प्रदर्शन- बजरंग पूनिया

वहीं बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के इस विवादित बयान के बाद पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई  पति-पत्नियों का नहीं बल्कि देश का प्रदर्शन है और देश भर के हजारों पहलवानो का प्रदर्शन है।  बृजभूषण आज खुद देखेंगे कि देशभर से कितने पहलवान कैंडल मार्च में हमारा साथ देते हैं।

अगर सुप्रीम कोर्ट कहता है तो हम नार्कों टेस्ट के लिए तैयार

Brij Bhushan Singh

बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के द्वारा पहलवानों के नार्कोे टेस्ट कराने के चैलेंज पर बजरंग पूनिया ने कहा कि वैसे तो देश का कानून महिला शिकायतकर्ताओं के नार्कों टेस्ट कराने की अनुमति नहीं देता पर इस मामले में अगर सुप्रीम कोर्ट कहता है तो हम लोग इसके लिए हमेशा तैयार हैं। पूनिया ने आरोप लगाया कि बृजभूषण सिंह इस तरह की टिप्पणी करके देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है वो कोई हीरो नहीं है।

बता दें कि बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान मंगलवार को जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाल रहे हैं।  पहलवानों के इस प्रदर्शन को बृजभूषण कुछ पति-पत्नियों के दिमाग की उपज बता चुके हैं।

लगभग 500 प्रदर्शनकारी हो सकते हैं शामिल- दिल्ली पुलिस

Brij Bhushan Singh

इस बीच पहलवानों के कैंडल मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने कमर कसते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मार्च में लगभग 500 प्रदर्शनकारी शामिल हो सकते हैं।  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट तक पहुंचाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया है। पुलिस ने जंतर मंतर पर कैंडल मार्च के लिए प्रदर्शनकारियों को ना तो आधिकारिक अनुमति दी थी और ना ही इससे इनकार किया था।

मालूम हो कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर यौन शोषण के आरोप हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई।  विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं। इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था।

तब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) और कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था। तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। अब तीन महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की है।

बृजभूषण ने पहलवानों को दिया नार्कों टेस्ट करवाने का चैलेंज

Brij Bhushan Singh

पहलवानों ने बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ”मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी नार्को टेस्ट हो. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं.”

इस पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट हो. जिन जिन लड़कियों ने शिकायतें की हैं, वे सब नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन यह लाइव होना चाहिए. बृजभूषण को हीरो न बनाया जाए. उसके खिलाफ 7 लड़कियों ने शिकायत दी है. जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी कांग्रेस में खीचातानी जारी, सरकार के इस मंत्री ने सिद्धारमैया को लेकर दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *